बीसीसीआई ने जारी किया IPL से पहले टीम इंडिया के 3 सीरीज का शेड्यूल, बेहद व्यस्त है भारत का साल 2023

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022
बीसीसीआई (टीम इंडिया)

बीसीसीआई: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 9 फरवरी से होना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज के लिए भारत दौरे पर होगी, वहीं सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज 9 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक भारत के अलग अलग शहरों में खेली जाएगी. इन सीरीज के सभी मुकाबले नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद से खेले जाएंगे.

बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का शेड्यूल

बीसीसीआई ने आज यानी 8 दिसंबर को प्रेस रिलीज के जरिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पूरे शेड्यूल को जारी किया है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज के साथ साथ जनवरी में भारत में खेली जाने वाली श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ की सीरीज के शेड्यूल की भी घोषणा की है.

ये टेस्ट सीरीज साल 2023 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. वहीं आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल कर खत्म होगा जो टीम भारत के साथ टेस्ट सीरीज के बाद खेलेगी. इस वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा और पहला वनडे मुंबई में खेला जाएगा.

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज शेड्यूल

नागपुर में पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी
दिल्ली में दूसरा टेस्ट– 17 से 21 फरवरी
धर्मशाला में तीसरा टेस्ट– 1 से 5 मार्च
अहमदाबाद में चौथा टेस्ट– 9 से 13 मार्च

IND vs AUS: वनडे सीरीज शेड्यूल.

17 मार्च पहला वनडे– मुंबई
19 मार्च दुसरा वनडे– विशाखापत्तनम
22 मार्च तीसरा वनडे– चेन्नई

न्यूजीलैंड-श्रीलंका से भी खेली जाएगी सीरीज

भारत को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को अपनी घरेलू सीरीज का आगाज 3 जनवरी से करना है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आपको बता दें भारत की श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनो के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज की मेजबानी भारत करेगा और ये मुकाबला भारतीय जमीन पर खेले जाएंगे.

IND vs SL: सीरीज का शेड्यूल

टी20 सीरीज–

3 जनवरी – मुंबई
5 जनवरी – पुणे
7 जनवरी – राजकोट

वनडे सीरीज–

10 जनवरी – गोवाहाटी
12 जनवरी – कोलकाता
15 जनवरी – त्रिवेंद्रम

IND vs NZ: सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज–

18 जनवरी – हैदराबाद
21 जनवरी – रायपुर
24 जनवरी – इंदौर

टी20 सीरीज–

27 जनवरी – रांची
29 जनवरी – लखनऊ
1 फरवरी – अहमदाबाद

Tags: IND vs AUS, IND vs NZ, IND vs SL, बीसीसीआई,