BAN vs IND: सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, भारतीय टीम से होगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
रोहित शर्मा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच बीते दिन दुसरा वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम को 5 रनों से हार मिली. बांग्लादेश ने इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले जीते हैं और 2–0 से आगे चल रही है. बीते दिन खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर आफत आ पड़ी.

इस मैच ने फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए. उनके हाथ में बेहद गंभीर चोट आई. रोहित को तुरंत मैदान से हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में बल्लेबाजी की और वो नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे.

रोहित शर्मा ने कहा सौभाग्य से फ्रैक्चर नहीं हुआ

बीते दिन बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में फील्डिंग करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. लेकिन बाद में रोहित ने भारत के लिए अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करी और बेहद शानदार प्रदर्शन करते दिखे.

रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर रनों की बरसात देखने मिली, और वो भी चोटिल होने के बाद. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा से सबसे पहला सवाल उनकी चोट को लेकर ही किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की फ्रैक्चर नहीं है. उन्होंने कहा,

“यह (अंगूठे की चोट) बहुत बड़ी नहीं है. कुछ अव्यवस्था और कुछ टाँके. सौभाग्य से, फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था.”

BCCI ने ट्वीट करके दी थी जानकारी

दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट के बारे में बीसीसीआई ने जानकारी दी. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की की कप्तान शर्मा कैच पकड़ते के दौरान चोटिल हो गए हैं और मेडिकल टीम देख रही है. बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा,

“दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आंकलन कर रही है, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.”

इतना ही नहीं इसके आगे कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में भारत के दो अन्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के मुद्दे को उठाते हुए कहा की हमें अपने खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने वाली समस्या के तह तक जाना होगा. रोहित शर्मा ने कहा,

“कुछ चोट संबंधी चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है. कोशिश करने और उन पर नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि इसे समझना जरूरी है. जब वे भारत के लिए खेलने आते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक की जरूरत होती है. हमें उनके कार्यभार पर नजर रखने की जरूरत है क्योंकि हम देश के लिए खेलने के लिए खिलाड़ियों को आधा फिट नहीं रख सकते.”

तीसरे वनडे में तीन खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेलना है. वहीं इस मैच को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, की इस मैच में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. ये तीन खिलाड़ी हैं कप्तान रोहित शर्मा, युवा गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर.

बीते दिन हेड केक राहुल द्रविड़ ने बयान जारी करते हुए बताया था की कप्तान रोहित शर्मा अपनी चोट के लिए स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहते हैं और इसके लिए वो मुंबई वापस आएंगे. वहीं दूसरी ओर कुलदीप सेन और दीपक चाहर की चोट गंभीर है जिसके कारण उन्हें इस सीरीज पर से आराम दिया जाएगा.

Tags: कुलदीप सेन, दीपक चाहर, बीसीसीआई, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,