विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद ने बीसीसीआई पर लगा दिया बहुत बड़ा आरोप, इस टी20 लीग का बनने वाले हैं हिस्सा

By Tanu Chaturvedi On January 6th, 2023
उन्मुक्त चंद

टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। बीपीएल यानी बांग्लादेशी प्रीमियर लीग खेलेंगे। इससे पहले उन्मुक्त चंद चटोग्राम चैलेंजर्स के तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है, जिसके कप्तान शुवागत होम हैं। उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है। वह पहले बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रेक्ट में थे, इसे खत्म करने के बाद वह विदेशी लीग नहीं खेल पा रहे हैं।

बांग्लादेश लीग खेलने को लेकर बोले उन्मुक्त चंद

बांग्लादेश लीग खेलने को लेकर बल्लेबाज खिलाड़ी उन्मुक्त चंद ने कहा कि

‘मैं यहां चटोग्राम की जीत देखने आया हूं। इस टीम ने अच्छा खेलने के बावजूद इससे पहले बीपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस सीजन में भी हमारी नजर जीत पर होगी। जब कोई टीम जीतती है, तो उसके खिलाड़ियों पर बहुत ध्यान जाता है।’

ऐसा है उन्मुक्त चंद का करियर

उन्मुक्त चंद टीम इंडिया के लिए टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हैं। अंडर 19 क्रिकेट में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप जीती थी। इसके बाद टीम इंडिया तो दूर दिल्ली की रणजी टीम से भी चंद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आईपीएल में भी उन्हें नहीं खरीदा गया तो उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद वह अमेरिका में क्रिकेट खेलने लगे और बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बने। अब उनमुक्त के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है।

उन्मुक्त चंद को अगला  विराट कोहली कहा जा सकता है। इसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी और सभी का मानना था कि उनमुक्त बहुत जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। लेकिन फिर वो आउट ऑफ फॉर्म में आए तो फिर कभी फॉर्म में आए ही नहीं। अब बीसीसीआई से कॉन्ट्रेक्ट तोड़ने के बाद वह अलग अलग देशों की लीग में शामिल होकर गेम खेल सकेंगे।

Tags: आईपीएल, उन्मुक्त चंद, बीपीएल, विराट कोहली,