12 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाने वाले सरफराज खान ने फिर जड़ा शतक, बीसीसीआई को देना ही होगा भारतीय टीम में जगह

By Tanu Chaturvedi On January 5th, 2023
सरफराज खान

टीम इंडिया के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस कर खिलाड़ी इंडिया में जगह बनाते हैं। कुछ ऐसा ही पिछले दिनों से कर रहे हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान। इस ट्रॉफी में मुंबई और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। मैच में सरफराज खान ने अच्छा परफॉर्मेंस कर शतक लगाया।

सरफराज ने लगाया शतक

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया। तमिलनाडु टीम के खिलाफ सरफराज ने 162 रन की पारी खेली। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 12वां शतक है।

ऐसा है अब तक का करियर

सरफराज खान वह फर्स्ट क्लास करियर में 12 शतक के साथ 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। सरफराज बीते कुछ दिनों से लगातार धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे पिछली 28 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक 50 पारियों में 9 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं, इस दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा की औसत से कुल 3000 रन बना लिए हैं। सरफराज के इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया में नए और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा रहा है, वह जल्द ही टीम में डेब्यू कर सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी में ऐसा है मुंबई तमिलनाडु का हाल

इस मैच में मुंबई टीम जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रही है। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 144 रन बनाए। मुंबई ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और सरफराज की 162 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 481 रन बनाए। मुंबई को पहली पारी के आधार पर 319 रन की बढ़त हासिल की। तमिलनाडु टीम की दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। मैच के तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु की टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 62 रन बना लिए है। टीम अब मुंबई के स्कोर से 257 रन पीछे है। जबकि तमिलनाडु के 9 विकेट बचे हुए हैं।

Tags: तमिलनाडु बनाम मुंबई, रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान,