IND vs Pak: हार के बाद पाकिस्तानी टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में हुआ एडमिट

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
शान मसूद के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ अस्पताल में एडमिट

शान मसूद:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे दिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान का एक और खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती हो गया। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल (Umar Akmal) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल ये क्रिकेटर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

उमर अकमल ने अपने अस्पताल पहुंचने की जानकारी खुद से दी। उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और साथ में उसके कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे लिए दुआ करें’। मेलबर्न में भारत पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के तुरंत बाद ही उमर की अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई। बरहाल, वह अस्पताल में भर्ती क्यों हुए इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने ये जानकारी खुद ही दी थी।

उमर अकमल ने 2009 से 2019 के बीच पाकिस्तान टीम की ओर से क्रिकेट खेला था। फिलहाल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उन्हें 18 महीनों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से बैन कर दिया गया है। अब तक के करियर में उन्होंने वनडे में 2 शतक और टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाया है।

मैच से पहले शान मसूद भी हुए थे घायल

आपको बता दें कि इस मैच से पहले शान मसूद के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी। शान मसूद मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हो गए थे। इस दौरान प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल सीधे मसूद के सिर पर जाकर लग गई, जिसके बाद वह मैदान पर ही लेट गए। चोट के भयंकर दर्द से वह कराहते रहे इसके 5 से 7 मिनट तक मैदान में ही लेटे रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान हेलमेट नहीं पहना था, इस कारण उन्हें ज्यादा इतनी चोट लग गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के लिए टी20 मैच खेला था।

 

Tags: इंडिया बनाम पाकिस्तान, उमर अकमल, टी20 वर्ल्ड कप, शान मसूद,