सैम करन ने टी20 विश्व कप 2022 में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
सैम करन ने टी20 विश्व कप 2022 में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर-12 का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) के बीच पर्थ में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के सामने 112 रनों पर ही सिमट गई। सैम करन (Sam Curran) ने 3.4 ओवरो में गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दिए, वो T20I में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। सैम करन ने अफगानिस्तान की टीम के 5 विकेट लिए और टीम को हरा दिया।

सैम करन ने किया शानदार प्रदर्शन

सैम करन ने टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले नें अफगानिस्तान की टीम को हराने में बड़ा रोल निभाया है। सैम करन का नाम इस साल टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दर्ज हुआ है। मैच के दौरान सैम के शानदार प्रदर्शन को देख सभी हैरान रह गए थे। इस कारनामे के चर्चे सोशल मीडिया पर भी खूब हो रहे हैं। 5 विकेट लेने के बाद अफगान टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाई और 112 रन बनाकर ही आउट हो गई।

4 विकेट लेने वालों में ये खिलाड़ी शामिल

दरअसल सैम करन (Sam Curran) T20i में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी और दांए हाथ के बल्लेबाज आदिल रशीद का नाम आता है पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। वहीं, 4 विकेट लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों में क्रिस जॉर्डन, डेविड वैली और रवि बोपारा का नाम शामिल है।

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 में अगला मुकाबला भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर के मैदान में होगा। इस मैच को देखने के लिए सबकी नजरें टिकीं हैं। देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। इस मैच में कौन से रिकॉर्ड तोड़े जाते हैं।

Tags: इंग्लैंड और अफगानिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप, सैम करन,