जम्मू कश्मीर के इन 5 युवा खिलाड़ियो का भारतीय टीम में खेलना है एकदम पक्का, बीसीसीआई भी नहीं रोक पायेगी

By Akash Ranjan On November 29th, 2022
जम्मू कश्मीर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कुछ समय पहले शामिल हुए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। अब उमरान के बाद जम्मू-कश्मीर से एक दो तीन चार नहीं बल्कि पुरे 5 युवा दमदार खिलाड़ियो की फ़ौज तैयार हो चुकी है। ये सभी पांचो खिलाड़ी कोई औसत खिलाडी नहीं है बल्कि फास्ट बॉलर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रहे है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कई खिलाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं जो कि शानदार क्रिकेट खेलते दिखे। हाल ही में औकिब नबी और नासिर लोन नाम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बॉल को रफ्तार के साथ लहराते हुए बल्लेबाज़ों को परेशान करते दिखे थे। उनके अलावा 22 वर्षीय वसीम बशीर का भी वीडियो देखने को मिला था जो कि उमरान मलिक की तरफ 145 से 150 Kmph की रफ्तार से बल्लेबाज़ों को डरा सकते हैं।

यह भी पड़ें : IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, BCCI ने जारी किया वनडे और टेस्ट मैचों का पूरा शेड्यूल

ये रहे जम्मू कश्मीर के 5 युवा खिलाड़ी

1. वशीम बसीर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है जम्मू-कश्मीर के फास्ट बॉलर वशीम बसीर का। 24 वर्षीय वसीम बशीर घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस तेज गेंदबाज पर आईपीएल मिनी ऑक्शन बड़ी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं।

वशीम बशीर इस समय जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा है। वह लगातार 145-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते है। उनकी बॉलिंग देखकर यहीं लग रहा है कि भारतीय टीम को जल्द ही एक और स्पीड का सौदागर बॉलर मिलने वाला है।

2. आकिब नबी

इस लिस्ट में दूसरा नाम है जम्मू कश्मीर के युवा सनसनी तेज गेंदबाज आकिब नबी का। नबी के पास स्पीड के साथ-साथ स्विंग में भी महारथ है। इसके अलावा वह बल्ले से भी मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं। जम्मू कश्मीर के गेंदबाज अक्सर तेजतर्रार गेंदबाजी करते हैं। नबी के अंदर भी तेजतर्रार गेंदबाजी की कला कूट-कूट कर भरी है। लेकिन तेजी के साथ स्पिंग की कला उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है।

नबी ने जम्मू कश्मीर के लिए अबतक 10 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट A और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनको 18 फर्स्ट क्लास पारियों में 23.6 की औसत से 28, 15 लिस्ट A पारियों में 31.8 की औसत से 19 और 17 टी20 पारियों में 24.4 की औसत से 20 सफलता हाथ लगी है। आकिब नबी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने में माहिर हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 16 पारियों में 22.4 की औसत से 313, लिस्ट A क्रिकेट के 13 पारियों में 16.5 की औसत से 165 और टी20 क्रिकेट के सात पारियों में 9.6 की औसत से 67 रन बनाए हैं।

3. यासिर रशीद

इस लिस्ट में तीसरा नाम है जम्मू कश्मीर के खिलाडी यासिर रशीद का। बीते समय में ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें कश्मीर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिखे। अब इस लिस्ट में एक ओर नाम शामिल हो चुका है। सोशल मीडिया पर यासिर रशीद नाम के एक 17 वर्षीय गेंदबाज़ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें यारिस अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इंडिया को उमरान की तरह ही एक ओर गन गेंदबाज़ मिल सकता है।

4. नासिर लोन

इस लिस्ट में चौथा नाम है जम्मू कश्मीर के खिलाडी नासिर लोन का। इस तेज गेंदबाज का नाम नासिर लोन है। 25 वर्षीय नासिर लोन घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं। और बल्लेबाज़ी में भी टीम की ज़रुरत के हिसाब से चौके छक्के और विकेट बचा के खेलने में माहिर है। हाल ही में नासिर लोन की बॉलिंग और बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पर आईपीएल मिनी ऑक्शन बड़ी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं। जिसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में और आसान हो सकती है।

5. बासित बसीर

इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम है जम्मू कश्मीर के खिलाडी बासित बसीर का। इस तेज गेंदबाज का नाम बासित बशीर है। 19 वर्षीय बासित बशीर घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। हाल ही में बशीर की बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस तेज गेंदबाज पर आईपीएल मिनी ऑक्शन बड़ी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं। जिसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में और आसान हो सकती है।

बासित बशीर इस समय जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा है। वह लगातार 145-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते है। बशीर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी गेंदें बिल्कुल तेज और तीखी है। उनकी बॉलिंग देखकर यहीं लग रहा है कि भारतीय टीम को जल्द ही एक और स्पीड का सौदागर बॉलर मिलने वाला है।

Tags: आकिब नबी, जम्मू-कश्मीर, नासिर लोन, बासित बसीर, यासिर रशीद, वशीम बसीर,