IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, BCCI ने जारी किया वनडे और टेस्ट मैचों का पूरा शेड्यूल

By Akash Ranjan On October 20th, 2022
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) खेलने गई है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूज़ीलैंड के दौरे पर निकल जाएगी। इसी कड़ी में आज बीसीसीआई ने साल 2022 के अंत में बांग्लादेश के दौरे का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम दिसम्बर महीने में बांग्लादेश का दौरा कर सकती है जहाँ पर टीम वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।

खास बात है कि साल 2019 यानी लगभग तीन साल के अंतराल के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी। तो आइये जानते हैं कि भारतीय टीम के बांग्लादेश (IND vs BAN) दौर का पूरा कार्यक्रम क्या है?

भारतीय क्रिकेट टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा

टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड में वाइट बॉल क्रिकेट खेलेगी। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम सीधे बांग्लादेश पहुंचेगी। अभी के लिए जगह की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन दौरे का पहला मुकाबला 4 दिसम्बर से खेला जायेगा।

इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मैच 7 दिसम्बर और 10 दिसम्बर को खेला जायेगा। टीम इंडिया बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच में खेले जायेंगे जिनकी शुरुआत 14 दिसम्बर से शुरू होगी। भारतीय टीम साल 2015 के बाद बांग्लादेश का दौरा कर रही है जिसमें वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे मैच – दिसम्बर 4

दूसरा वनडे मैच – दिसम्बर 7

तीसरा वनडे मैच – दिसम्बर 10

पहला टेस्ट मैच – दिसम्बर 14 से दिसम्बर 18 तक

दूसरा टेस्ट मैच – दिसम्बर 22 से दिसम्बर 26 तक

भारतीय टीम को आखिरी बार मिली थी हार

भारतीय टीम को साल 2004 में ढाका में पहली बार बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज के एक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा था। उसके गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट लिए। भारत को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मशरफे मुतर्जा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 39 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही 36 रन देकर दो विकेट भी लिए।

Tags: बांग्लादेश, भारतीय क्रिकेट टीम,