IND vs NZ: शर्मनाक हार के लिए टॉम लाथम ने इन खिलाड़ियो को ठहरा दिया जिम्मेदार, बताया कहाँ पर हाथ से निकल गया मैच

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
टॉम लाथम

टॉम लाथम: टीम इंडिया ने 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला। न्यूजीलैंड सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन का टारगेट न्यूजीलैंड को दिया। हालांकि टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी थी लेकिन इस मैच में भी टीम इंडिया ने 90 रनों से शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद अपनी टीम की हार को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कुछ बातें कही हैं।

मैच के बाद बोले टॉम लाथम

मैच के बाद बात करते हुए कीवी कप्तान टॉम लाथम ने कहा,

“मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उनकी शानदार ओपनिंग साझेदारी थी, लेकिन फिर भी हमने 380 (385) तक वापस खींच लिया। रनों की पीछा करते हुए हम अच्छी पोज़ीशन में थे, लेकिन हमने कई विकेट खो दिए थे। वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा आखिरी अनुभव है, इसलिए हमें एक आइडिया मिल गया है। हम गहराई बनाना चाहते थे और यह सभी के लिए एक शानदार अनुभव रहा है। आप जितना इस तरह की परिस्थिति में होते हो, उतना ही आप सीखते हो।”

टीम इंडिया के दो खिलाड़ी रहे धुरंधर

न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों की शानदार पारी खेली। शुभमन गिल ने शानदार 112 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। दोनों की शानदार पारी से दोनों ने आज कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने सीरीज के पहले मैच में डबल सेंचुरी लगाई थी। उनके लिए ये सीरीज इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने वनडे सीरीज के तीन मैचों में 360 रनों की पारी खेली है और विराट कोहली को पीछे कर, खुद को बाबर आजम के बराबर कर लिया है।

Tags: टॉम लाथम, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,