क्रिकेट जगत के ऐसे 4 कप्तान जो नहीं जीत पाए विश्वकप, फिर भी महान कप्तानों की लिस्ट में रहे थे शामिल !

By Satyodaya Media On May 13th, 2022
क्रिकेट जगत के ऐसे 4 कप्तान जो नहीं जीत पाए विश्वकप, फिर भी महान कप्तानों की लिस्ट में रहे थे शामिल !

अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की टीम की लीडरशिप करना बेहद मुश्किल काम हैं। कप्तान की जिम्मेदारी होती हैं वह अपने सभी खिलाड़ियों से उनका सर्वोच्च प्रदर्शन उनसे निकलवा सके। हालाँकि कुछ ऐसे लीडर भी रहे हैं, जिन्हें कप्तान बनाये जाने के बाद उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में काफी असर देखें को मिला हैं। कप्तान की सफलता का पैमाना उनके द्वारा जीते गए खिताबों से होता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बतौर लीडर विश्व कप तो नहीं जीता है लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

ग्रीम स्मिथ –

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme smith) को बेहद कम उम्र में टीम की लीडरशिप सौंपी गयी थी. स्मिथ ने अफ्रीका के लिए 150 वनडे में से 92 में जीत दर्ज की. इसके आलावा वह किसी टेस्ट में 100 मैचों में कप्तानी करने वाले भी इकलौते कप्तान हैं, हालाँकि आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन हमेशा खराब रहा हैं।

स्मिथ ने आईसीसी वर्ल्ड 2007 और 20112 के आलावा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भी अफ्रीका की लीडरशिप की लेकिन वह नॉकआउट राउंड से ही बाहर हो गए। ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 149 एकदिवसीय मैच में कप्तानी की है। जबकि इस बीच उन्होंने 91 मैच में जीत दर्ज किया है। जबकि 51 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि इस बीच 1 मैच टाई भी रहा है। स्मिथ का जीत प्रतिशत 61.07 का रहा है. जिसे शानदार कहा जा सकता है।

वसीम अकरम –

वसीम अकरम (Waseem Akram) पाकिस्तान क्रिकेट के शायद सबसे बड़े नाम हैं। गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान के आलावा उन्होंने पाकिस्तान टीम की लीडरशिप की जिम्मेदारी भी उठाई। अकरम ने पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान 109 वनडे में से 66 मैच जीते हैं। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।

अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायीं जबकि 1999 में पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 109 मैच में लीडरशिप की थी. जिसमें उन्होंने 66 मैच में जीत दर्ज किया था। जबकि 41 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच 2 मैच टाई भी रहा। अकरम का जीत प्रतिशत 60.55 का रहा है। जिसे शानदार कहा जा सकता है।

विराट कोहली –

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक सफल कप्तानों में से एक हैं। 2017 में उन्हें सभी फॉर्मेट में भारत का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन वह भी उन अनलकी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीते हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Championship Trophy) 2017 के फाइनल में जगह बनाई थी जबकि वर्ल्ड कप (World Cup) 2019 में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

बतौर लीडर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं। विराट के अलावा किसी भी भारतीय लीडर ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सौरव गांगुली –

2000 में जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टीम का कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद से उन्होंने एक नई भारतीय टीम बनाई। जिसने जीतने की शुरुआत की और विदेशी सरजमीं पर भी खुद को साबित करके दिखा दिया। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 147 एकदिवसीय मैच में कप्तानी की। जिसमें से 76 मैच में टीम ने जीत दर्ज किया।

जबकि 66 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच कोई मैच टाई नहीं हुआ था। गांगुली का इस बीच जीत प्रतिशत 51.70 का रहा है। गांगुली के लीडरशिप में भारतीय टीम ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती। उसके बाद 2003 विश्व कप का फाइनल भी भारतीय टीम ने खेला था। गांगुली के लीडरशिप में भारतीय टीम ने विदेशो में जाकर भी जीतना शुरू किया था।

Tags: ग्रीम स्मिथ, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, सौरव गांगुली,