T20 World Cup 2022 में इन 16 टीमों में होगी कड़ी टक्कर, इन 4 टीमों का सेमीफाइनलिस्ट बनना लगभग तय

By Satyodaya On September 16th, 2022
T20 World Cup 2022 में इन 16 टीमों में होगी कड़ी टक्कर, इन 4 टीमों का सेमीफाइनलिस्ट बनना लगभग तय

16 अक्टूबर के ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होगा। चार ऐसी टीमें है जो इस बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी दावेदार बताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है। T20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं, जो इस बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली है।

यह रही 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम

इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में स्थान बना सकते हैं। यदि हम ऑस्ट्रेलिया के पिच और हालात के बारे में बात करते हैं तो पिछले कुछ साल में यहां बहुत बड़े बड़े बदलाव देखने को प्राप्त हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर अब बढ़िया रन बनते हैं। टीम इंडिया में ऐसे खतरनाक प्लेयर्स भी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि यहां पर अच्छा बाउंस मिल जाता है, जिससे बल्लेबाज एक से बढ़कर एक शॉट मार सकते हैं।

टीम इंडिया लगाएगी पूरा जोश

तेज गेंदबाजों के लिए भी आस्ट्रेलिया की पिच बहुत अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया के हालात को ध्यान में रखते हुए इस बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें जा सकती है। इन सारी चार टीमों के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं। टीम इंडिया तो इस बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरीके से अपना जोर लगाने की कोशिश करेगी।

कब होंगे कौन के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा

भारत बनाम ग्रुप ए रनरअप का दूसरा मैच 27 अक्टूबर सिडनी में होगा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मैच 30 अक्टूबर भारत में होगा

भारत बनाम बांग्लादेश चौथा मैच 2 नवंबर एडिलेड में होगा

भारत बनाम ग्रुप बी विनर पांचवा मैच 6 नवंबर मेलबर्न में होगा

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व अंपायर Asad Rauf का हुआ निधन, बीसीसीआई ने लगाया था बैन

Tags: T20 वर्ल्ड कप 2022, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत,