पाकिस्तान के पूर्व अंपायर Asad Rauf का हुआ निधन, बीसीसीआई ने लगाया था बैन

By Satyodaya On September 15th, 2022
पाकिस्तान के पूर्व अंपायर Asad Rauf का हुआ निधन, बीसीसीआई ने लगाया था बैन

Umpire Asad Rauf Dies: पाक के पूर्व अंपायर असद रऊफ का बीते दिन लाहौर में निधन हो गया। 64 साल के रऊफ के भाई ताहिर ने इस बारे में जानकारी दी। रऊफ ने लंबे समय तक अंपायरिंग में अपना हाथ आजमाया। फिलहाल आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आरोपी होने की वजह से उनका करियर खराब हो गया। उन पर बैन भी लग गया। जिसके बाद फिर उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास ले लिया।

ज्ञात हो कि ताहिर ने बताया है कि जब उनके भाई असद रऊफ अपनी दुकान बंद करके वापस आ रहे थे। तभी उनके सीने में कुछ दिक्कत होने लगी है। उनको तुरंत अस्पताल ले गया, जहां उनकी जान ना बचाई जा सकी। डॉक्टर ने बताया उनका निधन कार्डियक अटैक की वजह से पड़ा है।

लगाया था बीसीसीआई ने बैन

आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रऊफ रहे। वह दुनिया के टॉप अंपायर में से एक थे और यह सिलसिला करीब 7 साल तक चला। आईपीएल में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के नाम आने की वजह से उनका करियर खराब हो गया। साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार का आरोपी बताया। रऊफ को 5 साल के लिए बैन कर दिया। पाक अंपायर को मुंबई पुलिस ने साल 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी कांड में आरोपी बताया।

रऊफ का करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में रऊफ ने अंपायरिंग की,जिसमें उन्होंने 64टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे मुकाबले में अपना काम किया। साल 2013 में उन्होंने सभी तरह के मैचों में अंपायरिंग के संन्यास लिया। अपने करियर में वो लाहौर, नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान, पाकिस्तान रेलवे, पाकिस्तान यूनिवर्सिटी के लिए खेले। इसके बाद में उन्होंने एक दुकान खोल ली ।

Read More-5 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में प्रर्दापण करने के लिए किया था बहुत लंबा इंतजार, खेल चुके थे 90 से ज्यादा वनडे मैच !

Tags: असद रऊफ, आईसीसी, पाक,