टीम इंडिया के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, सबसे बड़े 2 मैच विनर खिलाड़ियो की वापसी हुई तय, सीरीज का हो गया फैसला

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भारतीय टीम से अपनी चोट के कारण बहुत दूर हैं। दोनों खिलाड़ियों की अबसेंस को टीम इंडिया के फैंस काफी मिस कर रहे हैं। कई मौकों पर तो टीम को इनकी कमी बहुत खली थी।

जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा करेंगे टीम में वापसी

जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में फिर से वापसी कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी काफी समय से अपनी चोट के कारण टीम से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह तो बैक इंजरी के कारण भारतीय टीम से दूर हो गए। इसके अलावा एशिया कप से रवींद्र जडेजा घुटने की इंजरी से परेशान रहे हैं, फिलहाल वह रिकवरी करके प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

खबरों की माने तो टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए वनडे सीरीज में दोनों धाकड़ खिलाड़ी शानदार वापसी कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पास साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। यही वजह है कि कई चोटिल खिलाड़ी धीरे-धीरे अब टीम में रिकवरी करके वापसी करते नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान

रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया को चेतन शर्मा की अगुवाई में नया कप्तान मिल सकता है। फिलहाल बीसीसीआई ने नई चयनकर्ता टीम का भी गठन नहीं किया है, जिसके कारण चेतन शर्मा ही श्रीलंका टीम का चयन करेंगे। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय टीम की कमान अब तक रोहित शर्मा के हाथ में थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल रहे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ से टीम की कप्तान जा सकती है।

Tags: जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा,