WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय, 2 युवा खिलाड़ियों की जगह पक्की, 474 विकेट लेने वाले गेंदबाज की अचानक हुई छुट्टी

By administrator On April 27th, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में अपनी जगह बनाकर इतिहास रचा था वही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है.

बीसीसीआई ने हाल ही में इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. टीम में चोटिल श्रेयस अय्यर और बुमराह को शामिल नहीं किया गया है वही रहाणे ने लम्बे समय के बाद टीम में वापसी की है. ऐसे में बात करते है उन 11 खिलाड़ियों की जिनपर कप्तान भरोसा जता सकते है.

ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत

टीम इंडिया एक बार फिर WTC फाइनल में सलामी जोड़ी के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आने वाले है. युवा शुभमन गिल इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के आंकड़े काफी बेहतर है. उन्होंने 9 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 413 रन बनाये है जिसमें उनका औसत 51.62 का रहा है.

वही कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी टीम को तेज़ शुरुआत देने में माहिर है. पिछले कई मुकाबलों में रोहित टीम के लिए तेज़ी से रन बनाते है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक भी जमाया था. साथ ही इंग्लैंड में रोहित के बल्ले से 42.36 के औसत से 12 पारियों में 466 रन बनाये है जिसमें एक शतक भी शामिल है.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा इनके उपर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

नंबर तीन पर टीम में ‘दीवार’ के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से पुजारा 5 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2033 रन बनकर चुके है. इस दौरान उन्होंने 50.82 की औसत से रन बनाये है जो टीम की जीत में काफी अहम साबित होने वाले है. नंबर चार पर विराट कोहली से बेहतर कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 48 से ज्यादा की औसत से 1979 रन बना कर कोहली फाइनल मुकाबले में जीत के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होने वाले है.

नंबर पांच पर टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे मिडिल आर्डर में अय्यर के चोटिल होने की वजह से अपनी जगह बनाते हुए नज़र आ रहे है. शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाने वाले रहाणे का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रहा है और साथ ही इंग्लैंड की धरती पर भी उन्होंने जमकर रन बनाये है.

ऐसे में एक बार फिर उनके टीम के लिए बड़ी पारी की उम्मीद है. नंबर 6 पर केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर नज़र आ सकते है. गिल के ओपनर के तौर पर अच्छे प्रदर्शन की वजह से राहुल को मिडिल आर्डर में भेजा जा सकता है. इंग्लैंड में राहुल का बल्ला रन बनाता है जिसके बाद उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. नंबर 7 पर आलराउंडर के तौर पर रविन्द्र जडेजा और नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. इंग्लैंड की पिच को देखते हुए प्लेइंग-xi में 474 विकेट लेने वाले आर अश्विन को जगह नहीं मिली है.

इन गेंदबाजों के जिम्मे होगी भारत की जीत

टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के चोट की वजह से टीम से बाहर होने के चलते तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एक बार फिर से मोहम्मद शमी के अनुभवी कंधो पर नजर आती है. शमी टीम के लिए अनुभवी गेंदबाज़ की भूमिका में नजर आयेंगे जों स्ट्राइक बॉलर के तौर पर टीम में शामिल है. शमी के अलावा टीम में मोहमद सिराज और उमेश यादव भी आपको अपनी गति से ऑस्ट्रेलिया के बल्बालेजो को डराते हुए नजर आयेंगे. बता दे सिराज की हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना पक्का ही है.

वही पर टीम में आलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है जो गेंद के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता है. इंग्लिश पिचों पर स्पिन गेंदबाज़ी को मदद नहीं मिलती है जिसकी वजह से टीम रविन्द्र जडेजा के तौर पर एक स्पिनर गेंदबाज़ के साथ मैदान में उतरेगी. बता दें जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन आलराउंडरों में से एक है जो बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर है.

कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ALSO READ: शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को आउट होता देख रो पड़ी सारा, मैच और दिल दोनों हार बैठी

Tags: अजिंक्य रहाणे, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,