टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 जीताने के लिए बीसीसीआई ने शुरू कर दी तैयारी, टीम में दिखेगा बड़ा बदलाव

By Tanu Chaturvedi On November 22nd, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे सीरीज खेलनी है।  इसके बाद भारतीय टीम अपने घर ही में खेले जाने वाले  वन डे वर्ल्ड कप 2023 में मैदान में उतरेगी। अगले साल 50 ओवरों में वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वन डे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है। न्यूजीलैंड दौरे में सीरीज में टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है।

4 दिसंबर से शुरू होगा मैच

इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा, इसके बाद रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। आपको बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाएगा, 22 दिसबंर को आखिरी मैच होगा। इस साल इन दोनों सीरीज के बाद अगले साल टीम इंडिया को नई चुनौतियों के साथ मैदान पर उतरना होगा।

इंडिया में आसान होगा मैच खेलना

टीम इंडिया को घरेलू कंडीशन में किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप का विजेता माना जा सकता है। इस जीत के पीछे का एक कारण इंडिया के प्ले ग्राउंड में टीम इंडिया की पकड़ है। टीम इंडिया (Team India) को साल 2023 में जनवरी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलनी है, इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में टीम इंडिया लगी है।

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके फॉर्म में देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड के साथ दौरे के दूसरे मैच में सूर्य कुमार ने 111 रन बनाकर टीम का नाम ऊंचा माना जा रहा है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में कुछ कम आंकी गई है इसका हर्जाना भारतीय टीम घर में होने वाले वर्ल्ड कप में पूरा करती नजर आ सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, वनडे वर्ल्ड कप 2023,