सूर्य कुमार यादव की अब बढ़ती जा रही है लालसा, भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेंट में मचाना चाहते हैं धमाल

By Tanu Chaturvedi On November 22nd, 2022
सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव अपनी शानदार पारी से मैच में अपना झंडा लहरा रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज अपनी शानदार पारी से 20 नवंबर को न्यूज़ीलैंड जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में सूर्या ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के लिए सूर्यकुमार यादव ने 217.65 की स्ट्राइक-रेट से पूरे मैदान में 11 चौके और सात छक्के लगाए हैं।

टेस्ट मैच में डेब्यू को लेकर क्या बोले सूर्या

सूर्य कुमार यादव मैदान का ऐसा एक भी कोना नहीं बचा होगा जहां उन्होंने शॉट्स नहीं लगाए हो। ऐसे में मैच के बाद सूर्या ने टी20 में महारथ हासिल करने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी पदार्पण करने के संकेत दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा कि अब वह अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज ने कहा,

“आ रहा है, वह (टेस्ट टीम में चयन) भी आ रहा है। जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से ही की थी और मैं मुंबई की अपनी टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं। मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे फॉर्मेट में खेलने का भी आनंद उठाया है। उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी।”

सूर्य कुमार यादव ने खेली शानदार पारी

सूर्य कुमार यादव की आंधी चली जिन्होंने मात्र 51 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 111 रन ठोके। भारत ने 191/6 का मजबूत स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड को 18.5 ओवर में 126 रन पर समेट दिया। दीपक हुड्डा ने 19वें ओवर में चार गेंदों के अंदर तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को समेट दिया। मैच के आखिरी के पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से तबाही मचा दी और हर ओर शॉट्स खेले। इसका अंदाजा आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्या ने अपनी हॉफ सेंचुरी 32 बॉल में पूरी की थी, जबकि 49 बॉल में उनका शतक हो गया था।

Tags: टीम इंडिया, सूर्य कुमार यादव,