इंग्लैंड के खिलाड़ियो ने सुरक्षा के बाद खाने के लिए की पाकिस्तान की बेज्जइती, कहा नहीं मिलता है वहाँ अच्छा खाना

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
इंग्लैंड

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के बाद अब वहां मिलने वाले खाने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। टीम इंग्लैंड को 1 दिसंबर से पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इससे पहले टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान में अपना शेफ खुद ही ले जाने का फैसला किया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो टीम इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान में मिलने वाले खाने से खुश नहीं हैं इसलिए वो खुद ही अपना शेफ ले जाना चाहते हैं।

इससे पहले भी टीम इंग्लैंड पाकिस्तान सीरीज खेलने गई थी, तो टीम को पाकिस्तान का खाना पसंद नहीं आया था। टी20 सीरीज के दौरान मोईन अली ने वहां परोसे गए खाने पर सवाल खड़े किए थे। मोईन ने बयान दिया था कि उन्हें लाहौर का खाना पसंद नहीं आया। कराची में खाना बेहतर था।

कब-कब होगा टेस्ट मैच

पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़े-बड़े देशों की टीमों ने वहां जाने से मना कर दिया था। टीम इंग्लैंड 17 साल के बाद सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर को मुल्तान में होगा और तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच कराची में खेला जाएगा।

क्यों घबराती हैं पाकिस्तान जाने से टीम

3 मार्च, 2009 को पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka vs Pakistan) की बस पर आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। यह वो पल था जिसे किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए भुला पाना आसान नहीं है। इस जानलेवा हमले के बाद से पाकिस्तान में कई साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था।

वैसे अब पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया, टीम इंग्लैंड जैसी टीमों ने सीरीज खेलना शुरू किया है शायद उन्हें वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा हुआ है लेकिन अब पाकिस्तान के खाने पर सवाल उठने लगे हैं। आतंकवादियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया था, जब श्रीलंकाई टीम बस से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेलने के लिए जा रही थी। इसके बाद स्टेडियम के नजदीक गोल चौराहे पर आतंकवादियों ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।

Tags: इंग्लैंड, टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान टीम, पाकिस्तान सीरीज,