मोईन अली के 2-3 दिन में खेलना मुश्किल वाले कमेंट पर बौखला गए माइकल क्लार्क कहा- “आईपीएल के लिए नहीं रोते”

By Twinkle Chaturvedi On November 16th, 2022
मोईन अली

मोईन अलीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 को इंग्लैंड (ENGLAND) क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को 5 विकेट से हराकर जीता हैं। इंग्लैंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया हैं जिसका नतीजा टीम को वर्ल्ड कप जीतकर मिला हैं। अब इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज 17 नवंबर से शुरू होने वाली हैं।

इंग्लैंड के ऑलराऊंडर खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलने के लिए खुश नजर नहीं आ रहे हैं जिसके बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE) ने मोईन अली (MOEIN ALI) को लेकर क्या कहा हैं आइए जानते हैं-

यह भी पढ़े- IPL 2023 Retention: इंग्लैंड को टी20 वर्ल्डकप जीताने वाले खिलाड़ी ने आईपीएल को कहा अलविदा, वजह जान कर रह जायेंगे हैरान

लगातार खेल से आप 100 प्रतिशत नहीं दे पाते- मोईन अली

आईसीसी के हालिया शेड्यूल काफी ज्यादा हेक्टिक हैं। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीमें द्विपक्षीय सीरीजों में व्यस्त हो गई हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराऊंडर खिलाड़ी मोईन अली वर्ल्ड कप के बाद हो रहे आस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। मोईन अली ने कहा हैं-

“3 दिन बाद ही वनडे सीरीज शुरू हो रही है। खिलाड़ियों के लिए उसी ऊर्जा और जोश के साथ मैदान पर उतरना संभव नहीं हैं। बतौर प्लेयर्स हम इस चीज की आदत डाल रहे हैं। लेकिन हर दो दिन-तीन दिन में खेलना मुश्किल होता हैं। आप 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं।”

माइकल क्लार्क ने मोईन अली को मारा ताना

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क मोईन अली के बयान पर जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे है। माइकल क्लार्क ने बड़ी बात कहते हुए कह दिया हैं कि अगर वर्ल्ड कप के सीधे बाद आईपीएल के लिए बुलाते तो उसमें नहीं रोते। माइक क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा-

“अगर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अगले ही दिन इन्हें आईपीएल खेलने के लिए निकलना होता तो मुजे नहीं लगता आप किसी को भी रोते हुए देखते। खिलाड़ियों को इंटरनेशनल शेड्यूल के बारे में शिकायत नहीं करना चाहिए। जब उन्हें 6-8 हफ्ते का ब्रेक मिलता हैं तब वो पैसे के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं तब आप रेस्ट करो। मुझे ये बड़ी मुश्किल बात लगती हैं।”

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन 11 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बिगाड़ा हैं बना बनाया काम, शानदार होते तो आज इनकी टीम होती चैंपियन

Tags: इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, माइकल क्लार्क, मोईन अली,