टीम इंडिया में 20 साल के ये इस धुरंधर खिलाड़ी की होने वाली है इंट्री, घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजो को डराया

By Tanu Chaturvedi On November 19th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया के पास एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से हार के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के संन्यास लेने और कुछ को रिप्लेस किए जाने की बात तूल पकड़ रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह अब अपनी शानदार पारी खेलने वाले 20 वर्षीय यश ढु़ल का नाम लिया जा रहा है।

64 गेंदों पर बनाए 71 रन

यश ढुल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 64 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेलकर टीम दिल्ली को ग्रुप बी में पहुंचा दिया। इस टीम की जीत का श्रेय सीधा यश को जाता है। यश ढुल ने मेघालय की टीम को 8 विकेट से करारी मात दी और अपनी टीम दिल्ली को शानदार जीत दिलाई है।

आईपीएल में हो चुके हैं शामिल

यश ढुल का नाम आईपीएल के पिछले सीजन की टीम दिल्ली कैपिटल्स में भी शामिल हो चुका है। पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने यश ढुल को 50 लाख में खरीदा था। साथ ही पंजाब किंग्स ने भी उन पर बोली लगाई थी। हालांकि इसके अलावा और कोई टीम यश में इंट्रेस्ट नहीं ले रही थी लेकिन आईपीएल 2024 में नजारा बदला हुआ दिख सकता है। बता दें कि यश ढुल ने वर्ल्ड कप के दौरान इस खिलाड़ी ने चार मैचों में 229 रन बनाए. इसके अलावा यश ने 6 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 783 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखा सकते हैं जलवा

आईपीएल के अगले सीजन के अलावा टीम इंडिया के लिए अब साल 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी युवा खिलाड़ी यश ढुल पर भरोसा जताया जा सकता है। अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है, तो टीम को फायदा होगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल राउंड में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद अब युवा खिलाड़ियों पर टीम अपना भरोसा जता सकती है।

Tags: अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया,