टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने जीता खिताब लेकिन आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा बरकरार, टॉप पर रोहित शर्मा की टीम

By Tanu Chaturvedi On November 18th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया भले ही सेमीफाइनल से बाहर हो गई है, लेकिन पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम सुपर 12 स्टेज में उलटफेर करके आज टी20 का फाइनल खेल रही हैं। जहां पकिस्तान ने लुढ़कते-लुढ़कते फाइनल तक का सफर तय किया है तो वहीं इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में दस्तक दी हैं लेकिन बात करें भारत की तो आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा अभी भी बरकरार हैं।

टीम इंडिया रहेगी टॉप पर

आईसीसी के प्रेडिक्टर के हिसाब से कोई भी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीत ले लेकिन इस पर टीम इंडिया आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी। इस रैंकिंग में टीम इंडिया 268 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, फाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम 264 अंकों के साथ दूसरे और पाकिस्तान 258 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद थी।

टीम इंडिया ने इससे पहले 2007 और 2013 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस साल भी खिलाड़ियों को प्रदर्शन काबिले ए तारीफ था। अब 12 सालों बाद एक बार फिर इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड को 1 अंक का फायदा हुआ। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने बल्ले का दम दुनिया को दिखा रहे हैं फिर इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने में सफल रही है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी भी मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनका बल्ला कुछ खास नहीं घुमा है। इस कारण टीम को निराश होकर लौटना पड़ा है। आईसीसी ने इस हार को हार न बताते हुए चैंम्पियन टीम ही करार दिया है। वह हमेशा ही अपने प्वाइंट्स के कारण आगे रहेगी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, वर्ल्ड कप विनर,