चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कैसे आईसीसी ट्रॉफी जीतेगा भारत, बताया दिया असली तरीका

By Tanu Chaturvedi On November 18th, 2022
स्टीफन फ्लेमिंग

टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है। इस निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया को काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इस हार को लेकर सफाई भी दी थी। साथ ही बीसीसीआई पर कई इल्जाम भी लगाए थे। इसी बीच न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने इंडिया टीम (India Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि

“भारतीय खिलाड़ियों विदेशी लीगों में हिस्सा लेना चाहिए। अगला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) दो वर्ष में वेस्टइंडीज में होना है और भारतीयों का वहां लीग में खेलना बुरा विचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। क्योंकि अगला विश्व कप कैरेबियाई क्षेत्र में खेला जाएगा। आप इस टूर्नामेंट में जितने खिलाड़ियों को खेलने भेजेंगे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा पता होगा और विश्वकप में इसका फायदा मिलेगा।”

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम से हार मिली थी, इसके बाद से इंग्लिश लीग में गेम न खेलने के लिए कोच भी बीसीसीआई पर इल्जाम लगाते हुए नजर आए। टीम से जब अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है। टीम विदेशी टीम के सामने धराशाई हो जाती है। वहीं स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) एलेक्स हेल्स के अनुभव को साझा करते हुए कहा,

”इस पर विचार किया जा सकता है विशेषकर तब जबकि आप कॉमेंटेटर्स से एडिलेड ओवल में हेल्स के अनुभव के बारे में सुनते हैं। ऐसा लगता है कि वे खिलाड़ी जो विश्वभर में खेलते हैं उन्हें वास्तव में इन घरेलू टूर्नामेंट में खेल कर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल होता है और इसके बाद अधिक सहज होकर खेलते हैं।”

आपको बता दें कि अपनी शानदार बैटिंग से भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मैच के दौरान टीम की धज्जियां उड़ा दी थीं।

Tags: इंग्लैंड बनाम भारत, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, स्टीफन फ्लेमिंग,