भारत की कप्तानी हाँथ में आते ही हार्दिक पंड्या चलेंगे धोनी की चाल, रोहित-राहुल की जगह टीम इंडिया को देंगे नए सलामी जोड़ीदार!

By Akash Ranjan On November 17th, 2022
भारत

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 का आगाज़ आगामी 18 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हांथो में सौंपी गयी है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि हार्दिक पंड्या भविष्य में टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन सकते है। इसीलिए BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या को बड़ा मौका दिया है।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, हाँथ में कप्तानी आते ही हार्दिक पंड्या पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नक़्शे कदम पर चलने वाले है। जैसे धोनी ने कप्तानी सँभालते ही अपने नए घोड़े चुने थे ठीक वैसे ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को नए सलामी बल्लेबाज़ और जोड़ी बनाने वाले है। जो इस सीरीज में दिखने वाला है। तो आइये जानते है कौन से है वो नए घोड़े यानी खिलाड़ी।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेंगे नए सलामी बल्लेबाज़, न्यूजीलैंड दौरे से रोहित- राहुल की जोड़ी को मिली छुट्टी

हार्दिक पंड्या देंगे टीम इंडिया को नए सलामी जोड़ीदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज में ऋषभ पंत और शुभ्मन गिल को बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतार सकते हैं। यह ठीक वैसी ही परिस्थिति होगी जब धोनी ने रोहित शर्मा का करियर बचाने के लिए उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बना दिया था।

सबसे खास बात यह है कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने कई मौके पर ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली है और अगर यह ऐसा कर पाते हैं तो आगे के मुकाबले में इनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

न्यूजीलैंड को चकमा दे सकते है हार्दिक पंड्या

ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने के पीछे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की साफ यही रणनीति होगी कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो पारी की शुरुआत से ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ सकते हैं। उन पर दबाव बनाना शुरू कर सकते हैं।

पिछले कई मौके पर यह देखा गया है कि ओपनिंग करते हुए ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है और अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा कमाल किया तो आने वाले समय में वह टीम इंडिया के बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Tags: टीम इंडिया, भारत और न्यूजीलैंड, सलामी जोड़ीदार, हार्दिक पंड्या,