टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल राउंड से बाहर हुई टीम इंडिया, 2013 के बाद ऐसा रहा आईसीसी नॉकआउट में भारत का सफर

By Tanu Chaturvedi On November 11th, 2022
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया सेमीफाइनल के दूसरे राउंड से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप से दो कदम दूर होने पर ही मिली करारी हार टीम के लिए सबक रहेगी। इंग्लैंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को शिकस्त दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

2013 के बाद ऐसा रहा आईसीसी नॉकआउट में भारत का सफर

टीम इंडिया ने 2013 में चैपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका के साथ फाइनल मैच लड़ी थी, लेकिन श्रीलंका ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी, थी जिसने बाद में जाकर ट्रॉफी जीती, 2016 में टी20 वर्ल्ड कप इंडिया में ही हुआ था। इस दौरान वेस्टइंडीज ने टीम को हरा कर फाइनल ट्रॉफी जीती थी।

अगले साल 2017 में टीम ने चैपियंस ट्रॉफी फाइनल पाकिस्तान के साथ खेला और पाकिस्तान से हार का सामना किया था। 2019 में भी भारत न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबला वनडे विश्व कप में हारा था, इस साल 2022 में टीम सेमीफाइनल राउंड में पहुंची थी, टीम जीतने की फॉर्म में थी, लेकिन मैदान में फ्लॉप साबित हुई और सेमीफाइनल राउंड में इंग्लैंड से हार कर पवेलियन लौट गई।

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी दिखे फ्लॉप

टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन एक भी स्टार खिलाड़ी का बल्ला फाइनल में नहीं चल सका। टीम इंग्लैंड के सामने सभी 20 ओवरों को मिलाकर 168 रनों का लक्ष्य ही टीम रख पाई जिसे इंग्लैंड की जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जोड़ी ने मात दे दी।

टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला इस साल टूर्नामेंट में खास दम नहीं दिखा सका है, इसलिए फैंस काफी उदास हैं। विराट का बल्ला भी 50 रन ही निकाल सका, जिसे बाद में हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेल कर 63 नाबाद रन बनाए और रन स्कोर को 168 तक पहुंचाया।  हालांकि इस हार से टीम इंडिया को सीख लेनी चाहिए।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, भारत बनाम इंग्लैंड,