IND vs ENG : “भारत पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ने के लायक नहीं था” टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर कसा तंज

By Akash Ranjan On November 11th, 2022
शोएब अख्तर

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर गुरुवार को खेला गया। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को पूरी 10 विकेट से हरा दिया और फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसको इंग्लिश टीम ने बहुत आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया और भारत पर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं भारतीय टीम की इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जमकर आलोचना की है। यहां तक कि शोएब ने भारत को तंज भी कसा है।

यह भी पढ़ें : “पाकिस्तान को भारत के साथ फिर खेलना है”, साउथ अफ्रीका को हारने के बाद शोएब अख्तर के बदले सूर! कर रहे दोबारा भारत- पाक मैच की दुआ

शोएब अख्तर ने भारत को लगाई लताड़

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की हार के बाद एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि भारत सेमीफाइनल खेलने के लायक नहीं था। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए। शोएब (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

”शर्मनाक, बहुत ही ज्यादा शर्मनाक। भारत बहुत गन्दा खेला है। भारत हारना डिजर्व करता था। फ़ाइनल खेलना डिजर्व नहीं करता था। एक भी विकेट नहीं निकाल पाया है। गेंदबाजी बुरी तरह एक्सपोस हुई है। जहाँ पर तेज गेंदबाजी की कंडीशन है, ऐसी परिस्थिति में भारत के पास एक्सप्रेस तेज गेंदबाज नहीं हैं। चहल एक प्रॉपर स्पिनर थे लेकिन उसे क्यों नहीं खिला रहे थे। पता नहीं ?”

“भारत पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ने के लायक नहीं था”

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि भारत पाकिस्तान से फ़ाइनल खेलने के लायक भी नहीं था। इतना ही नहीं बल्कि अख्तर ने यह भी कहा कि भारत का क्रिकेट इस समय सबसे निचले स्तर पर है और वह नीदरलैंड्स, ज़िम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। शोएब ने कहा कि,

”हम आपसे मेलबर्न में मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आप हमें वैसे मिलने आ जाए। भारत ने हाथ खड़े कर दिए और बता दिया कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब भारत को बहुत चीजों पर सोचना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए गए हैं। कहीं ऐसा ना हो वो हमेशा के लिए कप्तान बन जाए।”

Tags: टी20 वर्ल्डकप 2022, भारत और इंग्लैंड, शोएब अख्तर,