AUS vs IRE: प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ को लगी चोट, बढ़ गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिक्कते, डेविड वॉर्नर ने सेट किया नया रिकॉर्ड

By Tanu Chaturvedi On October 31st, 2022
स्टीव स्मिथ

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैं। आज टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मिली जुली खबर आई है। इसी कड़ी में स्टीव स्मिथ को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई और टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। हम आपको इन दोनों ही खबरों के बारे में बताएंगे… ।

चोट लगने के बाद स्टीव स्मिथ ने की बल्लेबाजी

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)को चोट लगी तो चोट लगने के बाद थोड़ी देर के लिए प्रैक्टिस छोड़ी लेकिन फिर वह मैच में बल्लेबाजी करने लगे। चोट दाएं हाथ की उंगली में लगी है, इसके बाद डॉक्टरी जांच में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।  लेकिन वह अगले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम चिंता में है।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक T20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं, इन तीनों में स्टीव स्मिथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में चर्चा थी कि आयरलैंड के खिलाफ चौथे मैच में स्टीव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। लेकिन चोट लगने के बाद अब आगे क्या होता है, इस फैसले को जानने के लिए सभी बेताब हैं।

डेविड वॉर्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आज उसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 2 घंटे तक प्रैक्टिस की। इसे प्रैक्टिस सेशन के लिहाज से शानदार रिकॉर्ड माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले जिसमें से 1 ही मैच में जीत का ताज टीम के माथे सजा।

एक मैच में बारिश हो गई थी। टीम अभी चौथे नंबर पर है। वर्ल्ड कप में टीम की हालत खराब है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ही टीम के शानदार खिलाड़ी हैं। स्टीव को लगी चोट के बाद वह अगले मैच में शामिल होंगे या नहीं इस बारे में जानने के लिए भी फैंस बेकरार हैं।

 

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप, टीम ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ,