शुभमन गिल को बुरे दिनों में कुछ ऐसे महेंद्र सिंह धोनी ने था संभाला, खुद का मजाक उड़ाकर बढ़ाया था हौसला

By Tanu Chaturvedi On November 22nd, 2022
शुभमन गिल

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की ओर से न्यूजीलैंड पहुंचे खिलाड़ी शुभमन गिल का मैच फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन शुभमन के यहां तक पहुंचने का सफर काफी संघर्षों भरा रहा है। इस बीच शुभमन ने अपने डेब्यू की याद ताजा करते हुए एक इंटरव्यू में मजेदार किस्सा शेयर किया है।

क्या बोले शुभमन गिल

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि जब वह अपने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बेहतर ही है। गिल ने कहा,

“मैं अपने डेब्यू मैच में 15 रन पर आउट हो गया। उसके बाद निराश होकर मैं बाहर बैठा हुआ था और सोच रहा था कि मैं जल्दी कैसे आउट हो गया। मैं उस वक्त 19 साल का ही था और मुझे निराश देखकर माही भाई मेरे पास आए। उन्होंने मेरे पास आकर कहा कि कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बेहतर ही है। वे अपने पहले मैच में बिना गेंद खेले जीरो पर आउट हो गए थे।

शुभमन गिल ने बनाए रन

इस साल टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर वह 50 ओवर के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अब तक अपने करियर में 11 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने इत्तेफाक से 579-579 रन बनाए हैं, अब तक उनकी सबसे यादगार पारी ऑस्ट्रेलिया में गाबा के मैदान पर मानी जाती है। शुभमन गिल ने इंटरव्यू में कहा कि वह भारत को वह टीम इंडिया को अगले साल भारत में ही होने जा रहा वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं। शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने देश को अगले साल का वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड दौरा, शुभमन गिल,