पाकिस्तान टीम में लगातार 2 हार के बाद सबकुछ नहीं चल रहा है ठीक, इस खिलाड़ी ने सामने आकर ली हार की जिम्मेदारी

By Tanu Chaturvedi On October 30th, 2022
शान मसूद

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान की हार के बाद शान मसूद ने हार की जिम्मेदारी खुद पर ले ली है। पाकिस्तान (PAKISTAN) जिम्बाब्वे (ZIMBABVE)  से 1 रन से हार गई और भारत-पाकिस्तान मैच में भी पाकिस्तान के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। ऐसा प्रदर्शन किसी भी टीम के आत्मविश्वास को तोड़ सकता है, लेकिन पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आ सकती थी। पाकिस्तान टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण टीम की हार हो गई। शान मसूद ने ट्वीट कर अपनी हार कबूल की।

शान मसूद ने लेली हार की जिम्मेदारी

शान मसूद ने ट्वीट में लिखा कि इस मैच में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि

“मैं गेम खत्म करने के लिए एक सही स्थिति में था मैं इसे अपने ऊपर लूंगा यह कुछ ऐसे गेम्स है, जिन्हे आपको अपने देश के लिए जीतना चाहिए वो भी तब जब आप लास्ट मेन स्टेडिंग बल्लेबाज हो मैं बहुत निराश हूं।”

पाकिस्तान को मिली करारी हार टीम के लिए कभी न भूलने वाली हार है। पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे की टीम में 130 रनों का लक्ष्य दिया था। इस पारी में पाकिस्तान के हाथों जीत का ताज होता अगर टीम ने ठीक से बल्लेबाजी की होती। इसकी जिम्मेदारी में टीम लगातार विकटें खोती चली गई। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जिनकी जोड़ी ही पाक को मैच जीता सकती थी वह भी फेल हो गयी।

टीम एक के बाद एक विकेट खोती जा रही थी। इससे हार का सामना करना पड़ा। ये करारी हार पाकिस्तान टीम के लिए एक सबक के तौर पर होनी चाहिए। लास्ट ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन शाहीन शॉट लगाकर एक ही रन ले पाए और पाकिस्तान की टीम एक रन से मैच हार गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 8 विकेट पर 130 रन ही बनाने का टारगेट दिया था।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम पाकिस्तान, शान मसूद,