PAK vs BAN: शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ बीच मैच में अंपायरो से 2 बार भिड़े, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

By Tanu Chaturvedi On November 6th, 2022
शाकिब अल हसन

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते समय घंटेभर में ही 2 बार अंपायर से भिड़ गए। हालांकि मैच में जीत पाकिस्तान की ही हुई। इस मैच में अंपायर के साथ हुई भिड़ंत का वीडियो काफी वायरल हो रहा। पाकिस्तान ने दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

दोनों टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर रविवार को कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तानी अटैक के सामने 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बना पाई, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

अंपायर से भिड़ गए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन

बांग्लादेश ने 127 रन का टारगेट दिया इसे पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने बड़ी आसानी से शानदार बल्लेबाजी के दम पर पूरा कर लिया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 57 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने बांग्लादेश की परेशानी बढ़ा दी थी। इसके बाद इबादत हुसैन की गेंद पर नवाज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। लेग बाई से 4 रन पाकिस्तान को मिली। नवाज तो सिंगल लेने की कोशिश में थे, मगर फील्डर की गलती से ओवरथ्रो हो गया।

इसके बाद शाकिब अल हसन LBW के लिए रिव्यू नहीं दिए जाने को लेकर अंपायर से भिड़ गए, क्योंकि समय निकल चुका था। गुस्से में कप्तान ने अपनी कैप फेंक दी। फिर से रिव्यू को लेकर ही कप्तान शाकिब अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन के व्यवहार की बहुत आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के हाथों हार के साथ ही बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वो ग्रुप 2 में 5वें स्थान पर रहा।

यहां देखें ट्वीट

साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इससे पाकिस्तान की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो गई है। पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।

Tags: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन,