टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया की मिली से बना शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बना भारत

By Tanu Chaturvedi On November 11th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की बहुत बुरी हार हुई है। इंग्लैंड ने भारत की ओर से दिए 169 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इतनी बुरी हार के बाद टीम इंडिया पूरी तरह निराश हो गई है। इंग्लिश टीम ने 24 गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी।  टीम ने टी20 टूर्नामेंट में ठीक प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल के दूसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली करारी हार

टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई। 10 विकेट से टीम इंडिया पहले भी हार चुकी है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है। टीम इंडिया ने इस करारी हार के साथ ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले कोई भी टीम 10 विकेट से हारकर सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई थी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। टीम ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जोड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भारी पड़ी। जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को ये बुरी हार दी।

चल गया जोस बटलर और हेल्स का बल्ला

जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया 10 विकेट से सेमीफाइनल से बाहर हो गई।

इंग्लैंड ने मैच के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और इस पर टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज खिलाड़ी रोहित और राहुल की जोड़ी भी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 50 रन और 63 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की अलग अलग पारियों के दम पर टीम इंडिया 168 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दे पाई। जिसे इंग्लैंड ने आसानी से पूरा कर लिया।

Tags: इंग्लैंड बनाम भारत, टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, हार्दिक पांड्या,