टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट चारो टीमों के धाकड़ खिलाड़ी, जो अकेले दमपर बना सकते हैं टीम को विजेता

By Tanu Chaturvedi On November 9th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में से 4 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं। इनमें वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल के लिए पहुंची हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट टीमों के धाकड़ खिलाड़ी

इन सभी टीमों में वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड पर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लौकी फर्गुसन का शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। बल्लेबाजों में फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के पास अपना पहला खिताब जीतने का अच्छा मौका है। इंग्लैंड की टीम में इंग्लैंड पर जॉस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑलराउंडर में सैम करन, मोईन अली और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 2013 के बाद से किसी आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। एक बार फिर भारतीय टीम खिताब के नजदीक है और वह खिताब के सूखे को खत्म कर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम दूसरी बार कर सकता है। टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की कमी नहीं है। टीम में स्टार प्लेयर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल हैं। टीम के देख उम्मीद जताई जा सकती है कि इस बार टीम सफल होगी और एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनेगी।

पाकिस्तान ने कर ली है वापसी

साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच गंवा के पाकिस्तान की किस्मत का ताला खोल दिया था। इससे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई। अब ऐसे में हो सकता है यह टीम खिताब भी अपने नाम करले। वैसे तो टीम में बाबर आजम, हैरिस रउफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज हैं, पर टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अगर टीम के खिलाड़ी साथ में अच्छा प्रदर्शन करें तो वह यह टीम खिताब फिर से अपने नाम कर सकती है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज,