रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में दी खास कुर्बानी, जीत का बन सकती है यही मंत्र

By Tanu Chaturvedi On November 9th, 2022
रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंची है। सोमवार को टीम का सामना इंग्लैंड से होना है। टीम इंडिया मेलबर्न से एडिलेड पहुंची है। टीम इंडिया ने मेलबर्न के साथ सुपर 12 मुकाबला लड़कर टीम को हराया था। मेलबर्न से एडिलेड आते समय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने कुछ साथियों के लिए खास कुर्बानी दी।

रोहित शर्मा, कोहली और द्रविड़ ने दी कुर्बानी

मेलबर्न से टीम राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बिजनेस क्लास की सीटें मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या को दे दीं। दरअसल, बिजनेस क्लास की सीटें आरामदायक रहती हैं और इनमें लेग रूम काफी रहता है, जिससे बैठने वाले शख्स के पैर अच्छे से फैल सकते हैं। ये सभी तेज गेंदबाज हैं और ऐसे में इन लोगों को बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा थकावट रहती है इसलिए इन तेज गेंदबाजों को आराम मिल सके, टीम के तीन बड़े लोगों ने अपनी बिजनेस क्लास की सीटें इन्हें दे दीं और खुद इकॉनमी क्लास में जाकर बैठ गए। इस बात की जानकारी अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से लिखा, “टूर्नामेंट से पहले हमने फैसला किया था कि तेज गेंदबाज मैदान पर ज्यादा दौड़ते हैं, इसलिए उन्हें अपने पैर फैलाने और उन्हें आराम देने की जरूरत है।” टीम में हर खिलाड़ी को बिजनेस क्लास सीट नहीं मिलती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के मुताबिक हर टीम को चार बिजनेस क्लास सीट मिलती है। ऐसे में अधिकतर टीमें ये सीटें अपने कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान, कोच और मैनेजर को देती हैं, लेकिन टीम इंडिया को जैसे ही पता चला था कि उसे हर तीसरे या चौथे दिन सफर करना होगा, तो ये फैसला लिया गया कि तेज गेंदबाजों को सीटें दी जाएंगी।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, राहुल द्रविड़, विराट कोहली,