विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर गौतम गंभीर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया किसे मिलेगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब

By Akash Ranjan On November 7th, 2022
गौतम गंभीर

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) में ग्रुप मुकाबलों में टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रन के बड़े अंदर से हराया। भारत ने केएल राहुल (KL RAHUL) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) की फिफ्टी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

सूर्यकुमार ने इस मैच में एक बार फिर से ऐसी पारी खेली जिसने स्कोर पर असर डाला। 87 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखा था। 25 गेंद पर 4 छक्के और 6 चौके जमाते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने सूर्यकुमार यादव के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर को अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को देखकर आया बड़ा गुस्सा, इनपर बुरी तरह से भड़के

गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और जिम्बाब्वे के मैच के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

‘हमने उनके बारे में ना जाने कितनी सारी बातें कर ली हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नियम के मुताबिक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव एक दम से अलग हैं। भारत ने इस तरह से बल्लेबाज को इससे पहले कभी भी नहीं देखा है। खासकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी बल्लेबाज को तो नहीं देखा।’

गौतम गंभीर के बात में तर्क साफ दिख रहा है, क्योंकि नंबर चार पर टी20 में अब तक कोई ऐसा खिलाड़ी नही आया, जिसने एक साल के अंदर एक हजार रन बनाया हो।

शानदार फाॅर्म में सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने दो अर्द्धशतक जड़ा है। सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदो में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली था।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन परिस्थिति में कमाल की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 में 68 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने उस समय टीम के लिए रन बनाया जब बाकि बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो वह भारत को 15 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं।

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप, गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव,