रोहित शर्मा अब युवराज सिंह, क्रिस गेल और गावस्कर के रिकॉर्ड्स को तोड़कर निकले आगे, हिटमैन का चल गया जादू

By Tanu Chaturvedi On October 28th, 2022
रोहित शर्मा अब युवराज सिंह, क्रिस गेल और गावस्कर के रिकॉर्ड्स को तोड़कर निकले आगे, हिटमैन का चल गया जादू

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ कर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया है। इसी के साथ रोहित 9 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही शानदारी पारी खेलकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं कैसे तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड..

सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

भारत की ओर से नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित ने 39 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाने में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। पहले स्थान पर 12 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी किंग कोहली हैं। इसी के साथ क्रिस गेल और रोहित शर्मा ने 9 अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 7  अर्धशतक और चौथे और पांचवे स्थान पर वॉर्नर और दिलशान मौजूद हैं।

तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 33 छक्के लगाए थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी शानदार पारी खेलकर कप्तान रोहित शर्मा ने 34 छक्के लगाकर  पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करके सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है।

सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में 12258 रन बनाए थे और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब 12274 रनों की शानदार पारी खेल ली है। बात करें टी20 वर्ल्ड कप की तो दिलशान ने टूर्नामेंट में 897 रन बनाये थे और रोहित के अब 904 रन हो गए हैं। उन्होंने दिलशान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

Tags: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, नीदरलैंड्स, युवराज सिंह,