अंपायरो की इस गलती को लेकर फैंस हो रहे नाराज, दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान वाले मैच में हुई बेईमानी

By Tanu Chaturvedi On November 5th, 2022
पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में एक नया ट्विस्ट आया है। अभी तक मजबूती से खेलने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टूर्नामेंट से बाहर होती नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान (Pakistan) से 33 रनों से हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका के हाथों यह मुकाबला निकल गया, जिसका फायदा पाकिस्तान को हो रहा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर पर अपना गुस्सा उतारते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का कैसा हुआ मैच

साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह निर्णय पाकिस्तान के लिए बहुत ही खराब साबित हुआ। इस कारण टीम के दोनों ओपनर खिलाड़ी तुरंत आउट हो गए और पाक टीम साउथ अफ्रीका के सामने 185 रनों का लक्ष्य रख पाई, फिर भी पाकिस्तान की जीत हुई। दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर पर अपना गुस्सा उतारते नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि अंपायर की गलती के कारण दक्षिण अफ्रीका को मैच हारना पड़ा।

पाकिस्तान की तरफ से जब मोहम्मद वसीम गेंदबाजी करने आए थे, तब दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वेन पार्नेल बल्लेबाजी कर रहे थे, जो गेंद उनके पैड पर जाकर लगी फिर गेंदबाज ने जोरदार अपील किया और अंपायर ने आउट करार दे दिया, जबकि गेंदबाज की गेंद पहले लेग स्टंप से बाहर टप्पा खाई, लेकिन फिर भी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। इस वजह से फैंस पूरी तरह नाराज दिखे। सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्ट को शेयर कर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

इससे पहले पाक टीम सेमीफाइनल से बाहर होती नजर आ रही थी, लेकिन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल के चांस टीम पाकिस्तान के लिए बढ़ गए हैं। इससे पहले पा की हार को लेकर सोशल मीडिया पर उथल पुथल मची थी। अब टीम की चिंता कुछ कम हो रही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका,