बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी ने रहमानुल्लाह गुरबाज से मिलकर जीता फैंस का दिल, फोटो तेजी से हुई वायरल

By Tanu Chaturvedi On October 20th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मैच में घायल हुए गुरबाज का बाबर और शाहीन के साथ फोटो वायरल

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वॉर्मअप मैच खेला था। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम की कप्तानी में शाहीन शाह अफरीदी ने धुंआधार गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान अफगान बल्लेबाज गुरबाज आउट हो गए और उनके पैर में चोट भी लग गई। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान और गेंदबाज ने ऐसा क्या किया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं कौन सी फोटो है…

टी20 वर्ल्ड कप की कौन सी फोटो हो रही है वायरल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आउट होने के बाद इतनी दिक्कत में दिखे थे कि वो पवेलियन वापस चलकर बाहर जाने लायक नहीं थे, जिसके बाद उनकी टीम एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें कंधे पर लादकर मैदान के बाहर पहुंचाया गया। इसके बाद बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी दोनों ने इंसानियत का परिचय दिया दोनों रहमुनल्लाह गुरबाज का हाल जानने ड्रेसिंग रूम पहुंचे। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यहां देखें ट्वीट और फोटो

ट्वीटर पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है। जहां शाहीन और बाबर आजम अफगानिस्तानी बल्लेबाज रहमुनल्लाह गुरबाज का हाल जानने पहुंचे।

तुरंत हुआ परिक्षण

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमुनल्लाह गुरबाज को बाएं पैर में चोट लगने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि उनके पैर में फैक्चर नहीं है, रिजल्ट क्लियर है। गेंद तेज लगने के कारण उनको तकलीफ हो रही थी। अफगानिस्तानी बल्लेबाज की चोट को अगले दो दिन तक परखा जाएगा। रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मैच खेलेंगे।

कैसा रहा मैच

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए थे। उसने पाकिस्तान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था, जिस पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने 37 गेंदों पर 51 रन बनाए। लेकिन भारी बारिश के कारण केवल अफगानिस्तान की टीम ही बल्लेबाजी कर पायी।

Tags: टी20 वर्ल्डकप, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, बाबर आजम,