ICC World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा 2023 का वनडे वर्ल्ड कप, यहाँ देखें वेन्यू और पूरा शेड्यूल

By Tanu Chaturvedi On November 17th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप को हार कर सेमीफाइनल राउंड से बाहर हो गई थी। इंग्लैंड से मिली हार के बाद  भारत पिछले 9 सालों से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीती है। टीम इंडिया ने  2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। नॉकआउट मैचों में भारत प्रेशर नही झेल पाता और हार जाता है। 50 ओवर का वर्ल्ड कप अगले साल भारत में ही होने वाला है।

कब होगा वनडे मैच

टी20 वन डे मैच अगले साल भारत में होने वाला है। यह टूर्नामेंट फरवरी मार्च में 2023 में होने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते अब शेड्यूल अक्टूबर के लिए फिक्स कर दिया गया है। टीम इंडिया की मेजबानी में वर्ल्ड कप का पहला मैच 14 अक्टूबर को खेला जायेगा। टी20 वन डे टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 48 मैच खेलेंगी। टीमों का चयन विश्व कप सुपर लीग मैचों से किया जाएगा, जबकि शीर्ष 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर अपने प्रदर्शन के अनुसार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत के इन शहरों में हो सकता है मैच

कुछ स्टेडियम हैं, जिनके नाम मैच के लिए तय किए गए हैं, इनमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम,  ईडन गार्डन (कोलकाता), फ़िरोज़ शाह कोटला(दिल्ली) एम. चिन्नास्वामी (बैंगलोर), एमए चिदंबरम (चेन्नई), सरदार पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद) पीसीए स्टेडियम (मोहाली) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (हैदराबाद) वीसीए स्टेडियम, नागपुर, एमसीए स्टेडियम (पुणे)ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर), एससीए स्टेडियम (राजकोट), गांधी स्टेडियम (गुवाहाटी असम) का नाम शामिल किया गया है।

इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, भारत (मेजबान), और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भाग लेंगी। 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में 2 और टीमें क्वालिफाई होंगी और इसके बाद ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में मेजबानी करेगी। टीम 13 साल से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। इस टूर्नामेंट में पूरी ताकत से टीम मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया में प्लेइंग 11 कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

Tags: आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, वन डे मैच,