सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बोले अब प्रज्ञान ओझा, बताया कौन बनेगा चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान

By Tanu Chaturvedi On November 17th, 2022
सीएसके

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन दिसंबर में कोच्ची में होना है,  जिससे पहले 15 नवंबर तक इसके लिए टीम के रिटेन और रिलीज की लिस्ट सभी टीमें भेज चुकी हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर एमएस धोनी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा को भी रिटेन किया है। आईपीएल के 16वें संस्करण में सीएसके का कप्तान कौन होगा? जिस पर भारतीय पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने धोनी को बैक किया है।

प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने धोनी के लिए ट्वीट कर लिखा कि धोनी के रहते टीम का कप्तान और कोई नहीं हो सकता है। “जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता। यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया। यह कहने के बाद, अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता तो मेरा जवाब अलग होता है।”

साथ ही उन्होंने एम एस धोनी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि, “शायद केन विलियमसन अगले कप्तान होते, लेकिन मुझे सीएसके के बारे में जो कुछ भी पता है। अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वे कप्तानी किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहेंगे जो अगले 5-6 वर्षों के लिए भूमिका और टीम में स्थिरता ला पाए। सीएसके एक ऐसी टीम है जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए वह एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी। सीएसके एक ब्लू चिप टीम की तरह है न कि एक दिन की ट्रेडिंग वाली टीम की तरह।”

सीएसके द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीएसके ने रिटेन किया गया है। इसमें टीम के एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, महेश दीक्षाना, सिमरजीत सिंह, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।

 

 

 

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, धोनी, सीएसके,