बारिश कप या टी20 विश्व कप आखिर चल क्या रहा हैं आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर, टूर्नामेंट का सारा मज़ा हुआ बेकार

By Twinkle Chaturvedi On October 28th, 2022
टी20 विश्व कप

टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) 2022 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में शुरू हुआ हैं पहले हमने 8 टीमों को क्वालिफायर राऊंड खेलते हुए देखा जिसमें से 4 टीमों ने सुपर-12 में जगह बनाई उसके बाद सुपर-12 के धमाकेदार मैचों की सौगात हुई लेकिन अब टी20 विश्व कप का धमाका कम होता हुए नजर आ रहा हैं क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप कम बारिश कप ज्यादा बन चुका हैं।

अब तक 3 मैच रद्द हो चुके हैं और कई मैचों पर बारिश ने अपना बुरा साया दिखाया हैं। इस बारिश ने वर्ल्ड कप के रोमांच को किरकिरा किया हैं। जिसके चलते फैंस भी काफी ज्यादा निराश हैं। साथ ही खिलाड़ी भी जिनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप बारिश के चलते तय हो रहा हैं।

बारिश ने कर दिया टी20 विश्व कप को पूरा खराब

टी20 विश्व कप को शुरू हुए अभी तक ज्यादा दिन नहीं हुए हैं अभी और भी कई बड़े धमाकेदार ग्रुप स्टेज के मैच होने वाले हैं और उनसे बढ़कर अभी सेमीफाइनल और फाइनल भी अभी दूर हैं। आज 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) और आयरलैंड (IRELAND) के बीच मैच होने वाला था जो कि बारिश के चलते रद्द हो चुका हैं। अफगानिस्तान का यह दूसरा मुकाबला हैं जो बारिश के चलते रद्द हुआ हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 26 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच भी बिना एक भी गेंद डालें बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच रद्द 24 अक्टूबर को हुआ था जब साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) आपस में टकराई थी पहले बारिश के चलते खेल को 9 ओवर का  कर दिया गया था।

जहां पहली पारी तो हुई लेकिन दूसरी पारी के के वक्त बारिश ने फिर कहर दिखाया और फिर मैच रद्द ही करना पड़ा। अब तक 3 मैच रद्द हो चुके हैं जो कि टीमों के लिए बिल्कुल भी अच्छे की बात नहीं हैं क्योंकि आगे चलकर यही उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नजर आ सकता हैं।

बारिश ने किया मैचों का रिजल्ट खराब

बारिश के चलते मैच रद्द तो हुए लेकिन कई मैच भी इससे प्रभावित हुए हैं, कई बार मैच देरी से शुरू किए गए हैं, हमने 26 अक्टूबर को इंग्लैंड (ENGLAND) और आयरलैंड (IRELAND) के बी मुकाबला देखा था, पहली पारी में आयरलैंड ने अपनी पारी पूरी खेलते 157 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। वेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड बुरी तर पिटती हुई नजर आयी, और फिर बारिश ने भी अपना खेल खेल दिया इंग्लैंड मात्र 105 रनों पर पहुंची थी।

फिर बारिश के आने पार डीएलएस के नियम से आयरलैंड ने 5 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस खेल में भले ही नियम का इस्तेमाल किया गया हैं लेकिन यह फैसला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को तोड़ने वाला था। अभी टी20 विश्व कप का सफर लंबा हैं ऐसे में अगर यह बारिश ऐसी होती रही तो टीमें प्रदर्शन से कम और बारिश से मिले अंकों के चलते सेमीफाइनल का सफर तय करती हुई नजर आएगी।

Tags: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, आस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022,