T20 WORLD CUP: श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा हुए चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर, मुश्किल हुई एशियाई चैंपियन की राह

By Tanu Chaturvedi On October 19th, 2022
T20 WORLD CUP: श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा हुए चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर, मुश्किल हुई एशियाई चैंपियन की राह

आस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वालिफायर में श्रीलंका और यूएई के बीच मुकाबला हुआ। इसमें श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को चोट लग गई है, जिसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका ने 79 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की लेकिन खबर है कि चमीरा विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

क्रिक्बज की एक रिपोर्ट की माने तो फिल्डिंग करते समय उनके पिंडली में एक पुरानी चोट फिर से उभर आई और वह खेलने में असमर्थ हो गए। जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया। श्रीलंका टीम के लिए यह एक बहुत परेशानी की बात है। वो अपनी चोट के कारण एशिया कप 2022 से भी बाहर हो गए थे।

श्रीलंका टीम के मेडिकल ऑपरेंशंस के प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने बताया कि चमीरा अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अब उनका मेडिकल चेकअप होगा, जिसके बाद उनकी चोट की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

कैसा रहा दुष्मंथा चमीरा का प्रदर्शन

श्रीलंका और यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने 79 रनों से जीत हासिल की थी। दुष्मंथा चमीरा ने शानदार गेंदबाजी कर विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दुष्मंथा चमीरा टी20 विश्व कप में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने सभी खेलों को मिलाकर 52 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी धुंआधार गेंदबाजी से विरोधी टीम के मुहम्मद वसीम, आर्यन लाकरा और कप्तान रिजवान को भी आउट कर दिया।

विरोधी टीम 73 रनों पर ही आउट हो गई, लेकिन अब चोट के कारण अब उनको गेम से बाहर जाना पड़ रहा है। वहीं, श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई, इसमें उन्होंने 60 गेंदों पर 74 रन बनाए थे। धनंजय सिल्वा ने 21 गेंदो पर 33 रन बनाए, जिसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा रनों की पारी नहीं खेल सका था।

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, दुष्मंथा चमीरा, श्रीलंका बनाम यूएई,