श्रीलंका के यूएई पर धमाकेदार जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप का बिगड़ा समीकरण, भारत की बढ़ेगी मुश्किलें जानें पूरा माजरा

By Twinkle Chaturvedi On October 18th, 2022
श्रीलंका (वानिंन्दु हसरंगा)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में इस वक्त ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इन 8 टीमों में से केवल 4 ही सुपर-12 में भारत (INDIA) सहित बाकी टीमों को जॉइन कर पाएगी। श्रीलंका (SRILANKA) जिन्होने भारत और पाकिस्तान (PAKISTAN) जैसी टीमों को एशिया कप 2022 में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

दसुन शनाका की टीम ने पहले मुकाबले में नामिबिया (NAMIBIA) के खिलाफ हार झेली थी। लेकिन आज यूएई (UAE) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने 79 रनों से प्रचंड जीत हासिल कर ली हैं। इस जीत के बाद कौन सी टीमें क्वालिफाई हो सकती हैं उसकी एक तस्वीर साफ हो गई हैं।

ग्रुप स्टेज के बाद ये टीमें बन सकती हैं सुपर-12 का हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस वक्त 8 टीमें जिनमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामिबिया, स्कॉटलैंड और यूएई शामिल हैं। इन 8 मे से 4 ही आगे सुपर-12 का हिस्सा बनते हुए नजर आएगी। ग्रुप-ए में नीदरलैंड्स, नामिबिया, श्रीलंका और यूएई हैं। नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) इस वक्त 2 मैच में 2 जीत के साथ सेफ प्लेस पर मौजूद हैं।

वहीं नामिबिया (NAMIBIA) और श्रीलंका (SRILANKA) दोनों ही 1-1 जीत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। यूएई (UAE) अपने दोनों मैच हार चुकी हैं जिसके चलते वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही हैं। नामिबिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका तीनों को ही क्वालिफाई होने के लिए आखिरी मैच जीतना जरूरी हैं।

ग्रुप-2 में स्कॉटलैंड (SCOTLAND), जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) आयरलैंड (IRELAND) और वेस्टइंडीज (WEST INDIES) हैं इस ग्रुप में टीमों ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबले खेले हैं इसलिए इस टीम के क्वालिफाईंग की स्थिति बताना थोड़ा मुश्किल हैं।

श्रीलंका बिगाड़ सकती हैं भारत का खेल

श्रीलंका ने आज यूएई को 79 रनों से शिकस्त दी हैं अगर वो अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीतती हुई नजर आती हैं तो वह क्वालिफाई हो सकती हैं। लेकिन इस वक्त पाइंट्स टेबल में नामिबिया रन रेट का मामले में आगे हैं, अगर श्रीलंका को आगे जाना हैं तो अपना रन रेट बढ़ाना होगा।

और दुआ करना होगा कि नामिबिया अपने आखिरी मुकाबले में यूएई से हार जाए। एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने भारत को बुरी तरह हराया था। इस हार के चलते ही भारत एशिया कप से बाहर हो गयी थी। अगर टीम क्वालिफाई होगी तो वह भारत को ग्रुप-ए में जॉइन करेगी जहां भारत, साऊथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश मौजूद हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका,