फाइनल से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने दिग्गजो को लगाई लताड़, टीवी पर बैठकर करते थे ट्रोल

By Tanu Chaturvedi On November 12th, 2022
बाबर आजम

पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। किसी को पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी लेकिन टीम फाइनल मैच इंग्लैंड के साथ लड़ने जा रही है। जब पाकिस्तान ने अच्छी मैच नहीं खेला तो टीम के काफी ट्रोल किया जा रहा था। साथ ही कप्तान बाबर आजम को भी काफी ट्रोल किया था।

पाकिस्तान को लेकर भड़ास निकालते दिखे बाबर आजम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से पूछा गया कि क्या वह नंबर तीन पर आने वाले थे तो बाबर आजम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि,

‘मेरे ख्याल से दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था। हम आपने वक्त का इंतजार कर रहे थे। ये क्रिकेट है, आप कोशिश करते हैं कि आप हर मैच में परफॉर्म करें, लेकिन उतार-चढ़ाव चलता रहता है। आलोचना सब करते हैं, हम अच्छा करते हैं तो भी वो करते हैं। ये जीत आप एंजॉय करें। पाकिस्तान की जनता है और जो लोग यहां थे वो भी एंजॉय करें और जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी एंजॉय करें।’

बाबर आजम ने आगे कहा कि,

‘जिस तरह से टीम ने पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन किया। दर्शकों को धन्यवाद, ऐसा लगता है कि हम घर पर खेल रहे हैं। शुरुआती छह ओवरों में हमने अच्छी शुरुआत की और फिर हमारे पास एक अच्छा स्पिन आक्रमण था। तेज गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’

आगे बाबर ने गेम को लेकर कहा कि

‘मैदान पर उतरने से पहले हमारी योजना शुरुआती छह ओवरों का फायदा उठाने की थी और बाद में हर कोई आकर योगदान दे सकता था। हम इस लम्हे का आनंद लेंगे लेकिन साथ ही हम फाइनल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इस मैच का रिजल्ट कैसा होगा जानने के लिए सभी बेताब हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बाबर आजम, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल,