रोहित शर्मा ने फैंस को दिया धोखा तो टी20 वर्ल्ड कप के हरमनप्रीत कौर ने तेज कर दी तैयारी, टूर्नामेंट से पहले खेलेगी बड़ी सीरीज

By Tanu Chaturvedi On November 12th, 2022
महिला टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की उम्मीदों के मुताबिक सफल नहीं हुआ। मैंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इंग्लैंड से मिली करारी हार के कारण इंडिया को निराश होकर भारत लौटना पड़ा है। सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप में जीतने चूक रही है।

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली है। साउथ अफ्रीका में अगले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और यहां टीम इंडिया से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि 19 जनवरी से 2 फरवरी 2023 के बीच भारत, वेस्टइंडीज और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच ये सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत ने 2020 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई टी20 चैंपियनशिप का भी फाइनल खेला था। दोनों जगह उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, वहीं वेस्टइंडीज 2016 टी20 वर्ल्ड चैंपियन रही है।

इस टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद वेस्टइंडीज (23 जनवरी) के खिलाफ खेलेगी जबकि 28 जनवरी को दोबारा दक्षिण अफ्रीका और फिर 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेगी।

कब किसके साथ होगा मैच, कुछ ऐसा रहेगा शेड्यूल

19 जनवरी: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

21 जनवरी: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

23 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज

25 जनवरी: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

28 जनवरी: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

30 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज

2 फरवरी: फाइनल मैच

Tags: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, टी20 वर्ल्ड कप, वूमेंन टी20 वर्ल्ड कप,