INDW vs SLW: “मुझे काफी गर्व हैं”- हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में स्मृति की पारी को नजरएंदाज करते हुए इन्हें दे दिया जीत का सारा श्रेय

By Twinkle Chaturvedi On October 15th, 2022
INDW vs SLW: "मुझे काफी गर्व हैं"- हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में स्मृति की पारी को नजरएंदाज करते हुए इन्हें दे दिया जीत का सारा श्रेय

हरमनप्रीत कौरः वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 का फाइनल मुकाबला आज 15 अक्टूबर तो भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और श्रीलंका महिला टीम (SRILANKA WOMEN TEAM) के बीच सिलहट क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जा रहा था। भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था  भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को विजयी बना दिया।

हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजों को दिया जीत का सारा श्रेय

भारतीय टीम का एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा हैं। भारत ने शुरूआत भी टूर्नामेंट में टॉप और खत्म भी टॉप में किया हैं। आज भारत की गेंदबाजी बहुत ज्यादा शानदार नजर आई हैं। भारत की गेंदबाजी ही भारत की जीत का कारण बनते हुए नजर आई हैं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने एशिया कप जीत के बाद भारत की गेंदबाजी को ही जीत का कारण बताते हुए नजर आई हैं। हरमनप्रीत कौन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा-

“आज की जीत के लिए सारा श्रेय गेंदबाजी को दिया जायेगा। इसके साथ फील्डिंग भी टीम की पहली ही गेंद से बहुत अच्छी नज़र आई। हम उनको (श्रीलंका) कोई भी रन आसानी से बनाने नहीं देना चाहते थे। मुझे टीम के आज के प्रदर्शन कर काफी गर्व है।”

हरमनप्रीत कौर ने अपने प्लान का किया खुलासा

भारतीय टीम अपने सारे प्लान पर खड़ी उतरती हुई नजर आई हैं। भारत ने भले ही टॉस हारा हो लेकिन इस टॉस के बाद भारत ने अपने प्लान से हर चीजों के अपने तरफ किया हैं। हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आगे बात करते हुए एशिया कप में फाइनल को बनाए गए प्लान को लेकर बात करते हुए नजर आई-

“आपको जीत के लिए पिच को भी बेहतर तरीके से जानकर फील्डिंग को उनकी अनुसार ही फैलाना होता है। हमने यह अच्छे से किया और हमको जीत मिली। हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे सिर्फ छोटे छोटे लक्ष्य को बनाकर उन्हें प्राप्त कर रहे थे। हमारे लिए यह तरीके असरदार साबित हुआ।”

Tags: भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वूमेंस एशिया कप 2022, हरमनप्रीत कौर,