IND W vs BAN W: महिला एशिया कप में भारतीय टीम की चौथी जीत, मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, शैफाली वर्मा बनी जीत की हीरो

By Akash Ranjan On October 8th, 2022
IND W vs BAN W: महिला एशिया कप में भारतीय टीम की चौथी जीत, मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, शैफाली वर्मा बनी जीत की हीरो

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारत और बांग्लादेश (IND W vs BAN W) के बीच मुकाबला आज यानी 08 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

जहां सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की फिफ्टी और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (Rodrigues) की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते भारत ने 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका बचाव करते हुए गेंदबाजों ने भी अपना योगदान देकर बांग्लादेश टीम को सिर्फ 100 रनों पर रोक दिया।

भारतीय महिला टीम की पारी, 20 ओवर में 159-5

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। जब स्मृति और शेफाली बल्लेबाजी कर रही थी तो भारत का एक बड़े स्कोर की ओर जाना निश्चित लग रहा था। लेकिन लगातार सिर्फ 18 रनों के भीतर दोनों बल्लेबाजों के विकेट जाने के बाद बांगलदेश मैच में वापसी का दम भर रहा था।

देखते ही भारत 96/1 के स्कोर से 125/4 हो गया। क्योंकि ऋचा घोष ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया और किरण नवगिरे बिना खाता खोटे आउट हो गईं।

ऐसे में भारत की पारी को आगे लेकर जाने की सारी जिम्मेदारी एशिया कप 2022 में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स के कंधों पर आ गई और उन्होंने इस बार भी बिल्कुल निराश नहीं किया। जेमिमा ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए। जिसमें 4 चौके शामिल थे, उनकी इस पारी के बूते भारत 159 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाया।

बांग्लादेश की पारी, 20 ओवर में 100-7

160 रनों का लक्ष्य अमूमन 20 ओवर के खेल में कुछ खास चुनौती लेकर नहीं आता है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के लिए यह मुश्किल कर दिया। सलामी बल्लेबाजों के द्वारा शानदार शुरुआत देने के बावजूद बांग्लादेश की पारी किसी भी मौके पर जरूरत के अनुसार रन रेट की बराबरी नहीं कर सकी। फरगाना हक और मुर्शिदा खातून के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई।

लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद कोई भी बल्लेबाज असरदार बल्लेबाजी करता हुआ नजर नहीं आया। रुमाना अहमद, ऋतु मोनी, फातिमा खातून पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। जिसके चलते बांग्लादेश सिर्फ 100 रन बनाने में कामयाब हो पाई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा शेफाली ने भी 2 विकेट झटके।

IND W vs BAN W: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश : मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (विकेट कीपर और कप्तान), रितु मोनी, लता मंडल, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, फरिहा तृस्ना, शांजीदा अख्तर

भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

Tags: भारतीय टीम, महिला एशिया कप,