IND-W vs PAK-W: महिला एशिया कप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास! पहली बार भारतीय टीम को हराया, 13 रनों से जीती पाक टीम

By Akash Ranjan On October 7th, 2022
IND-W vs PAK-W: महिला एशिया कप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास! पहली बार भारतीय टीम को हराया, 13 रनों से जीती पाक टीम

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W) के बीच महामुकाबला आज बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में भारतीय महिला टीम (Womens Indian Team) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan womens Team) की कप्तानी बिस्माह मारुफ (Bismah Maroof) के हाथों में है।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम ने 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। जीससे पाकिस्तान महिला टीम 13 रनों से मैच जीत गई।

पाकिस्तान की पारी, 20ओवर में 137-6

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई। लेकिन अंत के कुछ ओवर में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन जड़े।

पाकिस्तान की पारी की बात करें तो निदा डार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। इस दौरान एक छक्का भी लगाया। निदा के अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को दो सफलता मिली। रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही।

भारतीय महिला टीम की पारी, 19.4 ओवर में 124

भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने अपने विकेट लगातार गंवाए। ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान तीन छक्के लगाए। उनके बल्ले से एक चौका भी निकला।

दयालन हेमलता 20, स्मृति मंधाना 17, दीप्ति शर्मा 12, सब्बिनेनी मेघना 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारतीय महिला टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से हार गई। उसकी मौजूदा एशिया कप में यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी।

एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी20 में यह पहली हार है। वहीं, टी20 क्रिकेट में कुल तीसरी हार है। इससे पहले दोनों हार टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी। 2012 में श्रीलंका के गॉल और 2016 में दिल्ली में हार मिली थी। दोनों मुकाबलों में मिताली राज कप्तान थीं। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से टी20 मैच हारी है।

IND-W vs PAK-W: दोनों टीमों की प्लेइंग -XI

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली (डब्ल्यू), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (सी), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

Tags: पाकिस्तान महिला टीम, भारतीय महिला टीम, महिला एशिया कप 2022,