IND-W vs UAE-W: महिला एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैटट्रिक, तीसरे मैच में यूएई को 104 रनो से रौंद कर पहुंची टॉप पर

By Akash Ranjan On October 4th, 2022
IND-W vs UAE-W: महिला एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैटट्रिक, तीसरे मैच में यूएई को 104 रनो से रौंद कर पहुंची टॉप पर

महिला एशिया कप (Womens Asia Cup 2022) में भारतीय महिला टीम (India women’s national cricket team) ने जीत की हैटट्रिक लगा दी है। पहले मैच में श्रीलंका को दूसरे मैच में मलेशिया को अब आज तीसरे मैच में यूएई को रनो से हरा कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

इस मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम के सामने आज यूएई की टीम के साथ बांग्लादेश के सिलहट बाहरी क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet Outer Cricket Stadium, Sylhet) में दोपहर 1 बजे से मलेशिया के खिलाफ खेला। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। जहां भारतीय टीम ने विशाल 178 रन बनाये। जिसके जवाब में यूएई की टीम मजह

भारत की पारी, 20 ओवर में 178-5

भारत ने इस मैच में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। स्मृति मंधाना इस मैच में ओपनिंग नहीं की। ऋचा घोष के साथ एस. मेघना क्रीज पर उतरीं। टीम का यह प्रयोग असफल साबित हुआ। ऋचा कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत को पहला झटका ऋचा घोष के रूप में लगा। वह पहले ही ओवर में आउट हो गईं।

उनके बाद एस. मेघना चौथे ओवर में आउट हो गईं। वह 12 गेंद पर 10 रन ही बना सकीं। तीसरे विकेट के रूप में दयालन हेमलता पवेलियन लौटीं। वह एक रन बनाकर रनआउट हो गईं।

19 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। दीप्ति ने 49 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, जेमिमा ने 45 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। वह अंत तक नाबाद रहीं। पूजा वस्त्राकर ने 13 और किरण नवगिरे ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया।

यूएई की पारी, 20ओवर में 74-4

179 रनो का विशाल लक्ष का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ थीर्थ सतीशो 1 गेंद पर महज 1 रन बना कर आउट हुई। इसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज़ ईशा रोहित ओझा भी 5 गेंदों में 4 रन बना कर आउट हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई कविशा इगोडागे ने पारी को सँभालने की कोशिश ज़रूरी की। लेकिन टी20 खेल में उन्होंने टेस्ट पारी खेली, और अंत तक 54 गेंदों पर 30 रन बना कर नाबाद रही।

पांचवें नंबर की बल्लेबाज़ खुशी शर्मा भी टेस्ट पारी खेली और अंत तक 50 में महज 29 रन बना कर नाबाद रही। जिसके बाद यूएई की टीम 20ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर महज 74 रन ही बना सकी।

IND-W vs UAE-W: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

यूएई: थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोडागे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल (कप्तान), खुशी शर्मा, प्रियांजलि जैन, समायरा धरणीधरका, वैष्णव महेश, माहिका गौर, सुरक्षा कोट्टे।

Tags: भारतीय महिला टीम, महिला एशिया कप, यूएई,