टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी हैं उनकी जगह लेने के हकदार
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक जितने मुकाबले खेले उसमें हार ही मिली है। यह हार काफी निराशाजनक रही है। टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। बाबर आजम अगर अपनी कप्तानी छोड़ते हैं, तो उनकी जगह टीम के ये तीन खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में..
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन को देख बाबर आजम की जगह पीसीबी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है। इस लिस्ट में शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का नाम लिया जा रहा है।
मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों के रूप में जाना जाता है। रिजवान आईसीसी की टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, इस कारण उनको कप्तानी का दावेदार माना जा सकता है।
शाहीन शाह अफरीदी
बांय हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी रही है। शाहीन पाकिस्तान की घरेलू लीग पीएसएल में खेलते हुए कप्तानी में गजब का नमुना पेश किया था। पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में इस साल शाहीन शाह अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को चैम्पियन बनाया था। उनकी कप्तानी के कारण बाबर आजम की जगह उन्हें मिल सकती है।
शादाब खान
शादाब खान का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों में काफी अच्छा रहा, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ मामलों में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित रहे थे। लेकिन उन्हें बाबर आजम की जगह टीम की कप्तानी करने का अवसर दिया जा सकता है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के फैंस टीम के प्रदर्शन को लेकर नाराज और निराश हैं। टीम का प्रदर्शन काफी चिंताजनक है। उन्हें पहले भारत जैसी मजबूत टीम के हाथो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं उन्हें टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम जिम्बाब्वे से भी मात मिली है।
Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी,