टी20 वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे मैच में एक नियम को लेकर हुआ बवाल, बिना चौके और छक्के के मिल गए 5 रन

By Tanu Chaturvedi On October 25th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे मैच में एक नियम को लेकर हुआ बवाल, बिना चौके और छक्के के मिल गए 5 रन

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के आखिरी ओवर में फ्री-हिट पर मिले ‘बाय’ के रन के नियम पर बवाल हो गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस साल नए नियमों को कारण होबार्ट में सोमवार 24 अक्टूबर को सुपर-12 राउंड के मुकाबले में इन दोनों टीमों की टक्कर हुई। बारिश के कारण मैच को 20-20 ओवर से घटाकर 9-9 ओवर का करना पड़ा।

जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और टीम ने 9 ओवरों में 79 रन बनाए गए। आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया की तीसरी गेंद पर मिल्टन शुंबा ने रिवर्स स्कूप खेला और बल्ले से लगकर फाइन लेग पर गई।

वहां मौजूद फील्डर ने गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंका, जहां क्विंटन डिकॉक ने इसे अपने पैर से रोका और यहीं उनकी टीम को नुकसान हो गया। असल में गेंद रोकने से पहले डिकॉक ने अपना एक ग्लव उतार दिया था। इस मैच में 5 रन मुफ्त के मिले और इसके लिए साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक की ओर से अनजाने में हुई एक गलती थी।

क्या है नया नियम

अंपायर के पेनल्टी रन का इशारा करते ही नॉर्खिया चौंक गए लेकिन फिर उन्हें वजह समझाई गई। अब क्या है ये नियम? चलिए बताते हैं। क्रिकेट के कानूनों की संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) में इसका जिक्र है. इसके नियम 28.2.1 के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी द्वारा गेंद को रोकना अवैध माना जाएगा।

क्या है ये नियम

गेंद को रोकने के लिए अपने शरीर के अलावा किसी भी अन्य चीज के इस्तेमाल करता है। अपने हाथ को आगे बढ़ाकर अपने कपड़ों (या ग्लव, हेल्मेट आदि) के जरिए गेंद को रोकता है। (अपने) कपड़ों या उपकरणों (ग्लव, हेल्मेट आदि) को उतारकर फेंकता है और गेंद उससे टकराती है।

अगर कोई फील्डर ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो नियम 28.2.3 के मुताबिक इसे अवैध फील्डिंग माना जाएगा, गेंद को तुरंत अमान्य (डेड) करार दिया जाएगा और वाइड या नोबॉल की स्थिति में रन दिए जाएंगें। साथ ही इस दौरान लिए गए किसी भी रन को बल्लेबाज के खाते में जोड़ा जाएगा। उस गेंद को ओवर में नहीं गिना जाएगा और साथ ही अंपायर बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 अतिरिक्त रन देगा।

 

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, टी20 वर्ल्ड कप,