T20 World Cup: Australia के ये 5 खतरनाक खिलाड़ी Team India के लिए बन सकते हैं खतरा, रहना होगा काफी सावधान

By Satyodaya On September 17th, 2022
T20 World Cup: Australia के ये 5 खतरनाक खिलाड़ी Team India के लिए बन सकते हैं खतरा, रहना होगा काफी सावधान

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की t20 सीरीज खेलने वाली है । t20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से शुरू क्या जाएगा। भारतीय टीम के लिए या t20 सीरीज बेहद अहम रहने वाली है क्योंकि अगले महीने और भारतीय टीम t20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेलती हुई नजर आएगी। इसीलिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करेंगे भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने की भरपूर कोशिश करने वाली है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पांच ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं इनसे भारतीय टीम को बचना होगा। नहीं तो ये रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का काम तमाम कर देंगे।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज मैक्सवेल भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं इन्हें रोकना बेहद जरूरी होगा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मैच जीतना है तो गेंदबाज और बल्लेबाज में माहिर मैक्सवेल को पछाड़ना होगा।

टिम डेविड

शानदार और तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड ने अभी कुछ समय पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाया है। यह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इनसे भारतीय खिलाड़ियों को बचकर खेलना होगा और बेहद सतर्क होकर टीम को जीत दिलानी होगी।

एडम जांपा

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं इस गेंदबाज से भारतीय बल्लेबाजों को सतर्कता से खेलना होगा। इस मैच को जीतने के लिए इस गेंदबाज को भारी शिकस्त देनी होगी।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाडी पैट कमिंस भारत की पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने में चूक नहीं करेंगे। इन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इनसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बचकर खेलना होगा। इन्होंने 39 t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 44 विकेट हासिल किए हैं।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। अगर भारतीय खिलाड़ियों को सीखनी है तो स्टीव स्मिथ को भारी शिकस्त देनी होगी। इन्होंने 57 t20 मैच खेले हैं जिसमें 928 रन बनाए हैं।

Read More-2 दिन बाद एशिया कप 2022 के बाद मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम और पाकिस्तान, दोनों टीमें खेलेंगी सीरीज

Tags: एडम जांपा, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ,