2 दिन बाद एशिया कप 2022 के बाद मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम और पाकिस्तान, दोनों टीमें खेलेंगी सीरीज

By Satyodaya On September 17th, 2022
2 दिन बाद एशिया कप 2022 के बाद मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम और पाकिस्तान, दोनों टीमें खेलेंगी सीरीज

एशिया कप 2022 में दो बार भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आमने-सामने आईं। ग्रुप स्टेज में भारत ने जीत हासिल की तो सुपर 4 में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया। अब दोनों टीमों के फैंस t20 वर्ल्ड कप का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने सामने होंगे। फैंस इससे मुकाबले के लिए बहुत जोरों शोरों से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभिनय का आगाज करने के पहले यह दोनों टीमें सीरीज खेलेंगे, जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है।

अपने देश में एशिया कप 2022 के बाद खेलेंगी दोनो टीमें

रोहित शर्मा के कैप्टेन्सी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अपना पहला मैच भारत अपने घर मोहाली में खेलने वाला है तो वहीं पाकिस्तान भी इसी दिन अपने घर कराची में इंग्लैंड के खिलाफ साथ टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगा। दोनों टीमें एशिया कप के बाद मैदान पर उतरेगी

t20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की चुनौती का सामना करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 सीरीज के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाला है। वहीं पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ t20 सीरीज खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलने वाली है।

ये हैं एक समानता

भारत और पाकिस्तान दोनों भले ही अलग-अलग जगह पर मुकाबले खेलेंगे लेकिन दोनों में जज्बात यही है कि दोनों टीमों के मुकाबले की तारीख एक ही है अपने घर के खेलने के बाद भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर देगी और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच होगा। तो वहीं पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलने वाली है।

पाकिस्तान की टीम

कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, अबरार अहमद,आमिर जमाल, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शहनवाज दहानी, शान मसूद, उस्मान कादिर, नसीम शाह

भारत की टीम

कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, विराट कोहली,मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव

इसे भी पढ़ें- Dilip Vengsarkar को इस खिलाड़ी में दिख गया नया ‘महेंद्र सिंह धोनी’, भारतीय टीम के लिए जीतेगा कई ट्रॉफी

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,